JABALPUR: टुकड़ों में मिली युवक की लाश, अलग-अलग इलाकों में फेंके गए लाश के हिस्से, शिनाख्तगी के प्रयास जारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: टुकड़ों में मिली युवक की लाश, अलग-अलग इलाकों में फेंके गए लाश के हिस्से, शिनाख्तगी के प्रयास जारी

Jabalpur. जबलपुर के कटंगी और मझौली थानों की पुलिस उस वक्त पशोपेश में पड़ गई जब एक ही लाश टुकड़ों में उनके इलाकों में बरामद हुई। दरअसल मझौली थाना क्षेत्र के कोनी गांव में सड़क किनारे नाले के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मुआयना किया तो साड़ी में लिपटा हुआ एक शव बरामद हुआ जिसका सिर और एक हाथ गायब था। 



पंचनामा करते समय ही आई सिर और हाथ मिलने की खबर




पुलिस मझौली में पंचनामा की कार्रवाई कर ही रही थी कि कटंगी थाना इलाके के मुरगवां गांव के पास स्थानीय लोगों को इंसानी सिर और हाथ पड़े दिखाई दिए। जिसके बाद युवक के नृशंस हत्या कर लाश को टुकड़े करके ठिकाने लगाए जाने का अंदेशा गहरा गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पतासाजी करना शुरू कर दी है। 



हाथ पर गोदने से लिखा है MK




हालांकि मृतक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुरगवां में मिले हाथ में गोदने से लिखा एमके साफ दिख रहा है। केवल इसी सुराग के जरिए पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।


जबलपुर मुरगवां गांव टुकड़ों में बरामद हुई लाश Jabalpur deadbody parts नृशंस हत्या Andhi hatya जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News कोनी गांव blind murder