JABALPUR:मामूली विवाद में युवक की हत्या, पड़ोस में रहने वाले पुराने दोस्त ने ही दिया वारदात को अंजाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मामूली विवाद में युवक की हत्या, पड़ोस में रहने वाले पुराने दोस्त ने ही दिया वारदात को अंजाम

Jabalpur. जबलपुर के लार्डगंज थाना इलाके में बीती रात एक मामूली विवाद के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं मृतक का दोस्त ही था। आगा चौक के पास देर रात हुई इस वारदात का सुबह जैसे ही लोगों को पता चला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 





आसपास ही है मृतक और आरोपी का घर




परिजनों की मानें तो मृतक शैलेंद्र रैकवार और शिवा साहू पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन शुक्रवार की रात करीब 12 बजे दोनों का घर के पास ही विवाद हो गया और शिवा ने शैलेंद्र को चाकू से दो वार किए जिससे शैलेंद्र सड़क पर गिर गया। परिजनों ने जब उसे घायल अवस्था में सड़क में पड़ा देखा तो तत्काल मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शैलेंद्र प्राइवेट जॉब करता था, उसकी एक 6 माह की बेटी भी है। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 





यदि बिजली न जाती तो घर पर ही रहता शैलेंद्र




परिजनों की मानें तो रात 12 बजे के करीब इलाके की बत्तीगुल हो गई थी। उमस के कारण शैलेंद्र घर के बाहर निकल गया और वहां उसका विवाद हो गया। परिजनों का कहना है कि यदि लाइट न जाती तो सब सोने की तैयारी कर चुके थे। 


जबलपुर चाकू से दो वार Jabalpur LORDGANJ THANA वारदात जबलपुर न्यूज़ युवक की हत्या Jabalpur News murder सनसनी Jabalpur crime
Advertisment