देवास में फिल्मी स्टाइल में ट्रक कटिंग करने वाला कंजर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 2 साथी मौके से भागे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
देवास में फिल्मी स्टाइल में ट्रक कटिंग करने वाला कंजर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 2 साथी मौके से भागे

दिलीप मिश्रा, DEWAS. देवास में फिल्मी स्टाइल में ट्रक कटिंग होती है। यहां के कंजर ट्रक के ट्रक भी गायब कर देते हैं। आगरा-मुम्बई हाइवे पर ट्रक कटिंग की घटनाओं को अंजाम देते कंजरों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक कटिंग कर रहे एक बदमाश को धर-दबोचा है। देवास पुलिस ने ट्रक कटिंग के मामलों को रोकने के लिए एक विशेष टीम बनाई है जो लगातार पेट्रोलिंग करती रहती है।



ट्रक कटिंग कर रहा बदमाश रंगे हाथों गिरफ्तार



बीती रात बीएनपी थाना क्षेत्र में ट्रक कटिंग कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां बदमाश के दो साथी पुलिस को देखकर भाग निकले। बदमाशों ने टारगेट करके सूरत गुजरात से लोड होकर काठमांडू जा रहे धागे से भरे ट्रक पर कटिंग करनी चाही। पुलिस ने बदमाश रवि कंजर को टोंककला पर धर दबोचा। उसके दो साथी भाग गए जिनकी  लिए जा रहे ट्रक पर कटिंग करना चाही। उसी समय पुलिस ने बदमाश रवि कंजर निवासी टोंककला को धर दबोचा। अब पुलिस उसके फरार साथियों का पता लगा रही है। आरोपी के खिलाफ उज्जैन, इंदौर, शाजापुर और देवास में भी केस दर्ज हैं।



पेट्रोलिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी



पूरे मामले में सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से ट्रांसपोर्ट से जुड़े कुछ व्यक्ति मिले थे जिन्होंने बताया था कि उनके ट्रक में से माल चोरी करके कंजर ले जाते हैं। उसके बाद पुलिस ने पूरे आगरा-मुंबई हाइवे पर रात को पेट्रोलिंग शुरू की और गश्त के दौरान पाया कि एक कंजर उसके साथी चलते ट्रक में से माल की कटिंग कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा है। उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। बदमाश रवि कंजर टोंककला का ही निवासी है। जिस पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। अब बदमाश से उसके साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है। ये बदमाश 3-4 लोगों के ग्रुप में मिलकर चलते ट्रक में से कटिंग करते थे।



ट्रक में था करीब 20 लाख रुपए का माल



ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में करीबन 20 लाख रुपए का माल था जोकि सूरत से लोड करके काठमांडू ले जाया जा रहा था। इंदौर से निकलकर देवास पार करने के बाद 2-3 किलोमीटर बाद ही ही बदमाशों ने ट्रक पर चढ़ना चालू कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने आकर हमें रोका और बदमाश को धर दबोचा। बदमाश से चाकू बरामद किया है जो हम पर और पुलिस पर हमला कर सकता था। 


MP News Dewas News मध्यप्रदेश की खबरें देवास की खबरें Kanjar gang member arrested in dewas trucks cut Kanjar gang 2 accused absconding Truck Cutting in Film Style कंजर गैंग का सदस्य गिरफ्तार ट्रक कटिंग कंजर गैंग 2 आरोपी फरार फिल्मी स्टाइल में ट्रक कटिंग