जमीनी विवाद में चाचा की हत्या, वारदात को अंजाम देकर भतीजा फरार

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
जमीनी विवाद में चाचा की हत्या, वारदात को अंजाम देकर भतीजा फरार

श्योपुर. जिले के बड़ौदा थाना अंतर्गत तलमुंडा गांव में जमीन विवाद के चलते खेत पर गए चाचा को भतीजे ने पीछे से सिर में लाठी मार दी। जिससे चाचा जमीन पर गिर गए। गंभीर हाल में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस लगातार तलाश में लगी हुई है। 





यह है पूरा मामला



घटना शनिवार शाम 7 बजे की है। तलमुंडा निवासी शंभूदयाल मीणा का परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार शाम शंभूदयाल अपने खेत पर गया, तो इसी दौरान वहां उनका भतीजा शिशुपाल मीणा आ गया. दोनों जमीन को लेकर झगड़ा करने लगे। काफी बहस के बाद शिशुपाल ने पीछे से अपने चाचा के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे शंभूदयाल जमीन पर गिर गए। घटना की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीणों ने शंभूदयाल के परिजन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घायल शंभूदयाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 





फरार आरोपी की तलाश



पुलिस ने मृतक के बेटे मुकुट मीणा की रिपोर्ट पर आरोपी शिशुपाल मीणा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद ही वह मौके पर पहुंच गए थे। आरोपी की तलाश में उसके घर सहित आसपास के गांव जहां उसकी रिश्तेदारी थी वहां पुलिस टीम को भेजा था, लेकिन आरोपी नहीं मिला है। इधर हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति नहीं बने इसलिए पुलिस बराबर नजर रखे हुए हैं।


एमपी क्राइम रेट Madhya Pradesh Hindi News MP Crime News श्योपुर मर्डर न्यूज श्योपुर क्राइम न्यूज Sheopur Crime News MP Police Sheopur Murder News एमपी पुलिस एमपी क्राइम न्यूज मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज