मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक करके कांग्रेस नेताओं से मांगे 10-10 लाख, क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को पकड़ा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक करके कांग्रेस नेताओं से मांगे 10-10 लाख, क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को पकड़ा

अंकुश मौर्य, BHOPAL. कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक कर लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कमलनाथ का मोबाइल हैक कर विधायक समेत 4 लोगों से 10-10 लाख रुपए मांगे गए। मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, मध्यप्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था।





2 आरोपी गिरफ्तार





कमलनाथ के द्वारा पैसे मांगे जाने के बारे में पार्टी के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि कमलनाथ की ओर से किसी तरह की कोई पैसों की डिमांड नहीं की गई है जिसके बाद मोबाइल हैक होने की बात सामने आई। मोबाइल हैकिंग के इस बड़े मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, मध्यप्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था।





ऐसे पकड़े गए आरोपी





मोबाइल हैक करने वाले आरोपियों ने कमलनाथ के नाम से ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था और कहा कि मैं अपने आदमी को भेज रहा हूं, उसे पैसे दे देना। लेकिन शक होने पर जब नेताओं ने कन्फर्म किया तो कॉल फर्जी निकले। इसके बाद जालसाजों को पकड़ने के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्लान बनाया और पैसे लेने के लिए उन्हें भोपाल में गोविंद गोयल के बंगले बुलाया गया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे तो कांग्रेस नेताओं ने उनको पकड़ लिया और क्राइम ब्रांच पुलिस के हवाले कर दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।





ये खबर भी पढ़िए..





राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री का रिजल्ट जारी, हाल के सालों का सबसे हाई कटऑफ 160 गया, 13 हजार 601 उम्मीदवार मेन्स के लिए क्वालीफाई





कॉल स्पूफिंग एप के जरिए मांगे थे पैसे





पकड़े गए आरोपियों के नाम रिंकू परमार निवासी महसाणा गुजरात और सागर परमार निवासी महसाणा गुजरात हैं। साथ ही ये भी पता चला है कि दोनों आरोपियों ने कमलनाथ का मोबाइल हैक नहीं किया था बल्कि कॉल स्पूफिंग एप के जरिए पैसों की डिमांड की थी। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।



2 आरोपी गिरफ्तार कमलनाथ का मोबाइल हैक Govind Goyal Surjit Singh Chadha demanded 10 lakh each from Congress leaders 2 accused arrested Kamal Nath mobile hacked गोविंद गोयल सुरजीत सिंह चड्ढा कांग्रेस नेताओं से मांगे 10-10 लाख