/sootr/media/post_banners/353cc9aceaa2a42d47f1a3175681be07e62a013b2f1868c39ef7a1e3cc9e8b08.jpeg)
NEWDELHI. पंजाब पुलिस को सोमवार, 10 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को उसका दाहिना हाथ कहा जाने वाला पप्पलप्रीत हाथ लगा है। पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है और वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ 18 मार्च से कार्रवाई शुरू की थी, इस हिसाब से पुलिस को 23 दिन बाद यह कामयाबी मिली है।
अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था पप्पलप्रीत
पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में सफल हो गया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। अमृतपाल के अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, अमृतपाल अपना ठिकाना बदल लेता है। भगोड़े अमृतपाल के साथ इस दौरान उसका सहयोगी पप्पलप्रीत भी साये की तरह साथ आ रहा था, लेकिन अब पुलिस ने पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। इसे पंजाब पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
अमृतपाल का मेन हैंडलर पप्पलप्रीत
पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का मेन हैंडलर बताया जाता है। अमृतपाल इसे अपना मेंटर मानता है। वह अमृतपाल का मीडिया सलाहकार भी है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पप्पलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए आईएसआई के सीधे संपर्क में है। वह राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा है।
गिरफ्तारी से पहले पंजाब के डीजीपी ने दी चेतावनी
भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी से पहले पंजाब के डीजीपी गौरव यादव अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचे थे और उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई के मंसूबों को पंजाब में सफल नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब के लोग विकास और शांति चाहते हैं। हम वांछितों को पकड़ेंगे। अमृतपाल सिंह को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।