दिल्ली के तिहाड़ जेल से गैंगवार की खबरें सामने आई है। गैंगवार में कुख्यात अपराधी अंकित गुर्जर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अंकित पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस को उसका शव बैरक नंबर 3 में मिला। इससे पहले मई में भी इसी तरह से एक कैदी की मौत हो गई थी। जेल में सुरक्षा उपाय काम नहीं आ रहे है
परिवार का आरोप, पुलिस ने की हत्या
परिवार वालों का आरोप है कि अंकित और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे बुरी तरीके से पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच हाथापाई हुई। इस कारण अंकित की मौत हो गई। उसका शव फिलहाल दीनदयाल अस्पताल भिजवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का असली कारण क्या था?
दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
अंकित पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। इनमें हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास और अपहरण शामिल हैं। वो 2020 से तिहाड़ की स्पेशल सेल मे था। इससे पहले भी मई में कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। इसमें एक अपराधी की मौत हो गई थी।