कांकेर में बीच बाजार नक्सलियों ने आर्मी जवान के सिर पर मारी गोली, इलाज के दौरान दम तोड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में बीच बाजार नक्सलियों ने आर्मी जवान के सिर पर मारी गोली, इलाज के दौरान दम तोड़ा

KANKER. भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने एक आर्मी जवान की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी। आर्मी के जवान का नाम मोतीराम आंचला है, वो उसेली गांव के मड़ई मेला गया हुआ था। जहां 2 माओवादियों द्वारा सिविल ड्रेस में आकर पीछे से सिर पर गोली मार दी। घायल मोतीराम आंचला को आमाबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।



छुट्टी में घर आया था जवान



आपको बता दें कि 25 फरवरी को असम में पदस्थ सिपाही मोतीराम आंचला अपने गांव बड़े तेवड़ा छुट्टी में आया हुआ था। इसी दौरान बाजार में नक्सलियों ने उसे निशाना बना लिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



ये खबर भी पढ़िए..



बिलासपुर में फिर से खुलेगी चिटफंड मामलों की फाइल, फरार 33 आरोपियों को पुलिस ने किया आइडेंटिफाई



जगरगुंडा में डीआरजी जवानों पर हमला



गौरतलब है कि इसके पहले आज ही सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों पर हमला किया था, जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों का ये हमला शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे हुआ। जब जवानों का मूवमेंट हो रहा था। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इस नक्सलियों हमले के दौरान जवानों की जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है। वहीं तीनों शहीद जवानों को जगरगुंडा में ही सुकमा कलेक्टर हरिस एस. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और सुकमा एसपी की मौजूदगी में अंतिम सलामी दी गई।


गोली मारकर हत्या कांकेर में आर्मी जवान की हत्या कांकेर में नक्सली वारदात shot to the head Army jawan killed in Kanker Naxalite incident in Kanker CG News