RAIPUR. रायपुर के डीडी नगर इलाके में हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें हत्यारों ने बेरहमी की हद पार कर दी है। उन्होंने पहले तो किसी धारदार हथियार से ऑटो ड्राइवर की हत्या की और फिर पहचान छुपाने की कोशिश में चेहरे को पूरी तरह से गोद डाला। उसकी आंखें भी निकाल ली। हाथ में टैटू से लिखे नाम से मृतक की पहचान हो सकी। हाइवे पर एक कार शोरूम के पीछे सुनसान इलाका है। वहां पर एक रक्तरंजित लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक की हत्या बेरहमी से की गई है। चेहरे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उसे छलनी कर दिया गया। चेहरे से उसकी पहचान कर पाना संभव ही नहीं था।
हत्यारों ने दोनों आंखें निकाली
हत्यारों ने मृतक की दोनों आंखों को भी निकाल दिया था। उसके हाथ-पैरों की जांच के दौरान कलाई में बने टैटू को देखा गया उसमें ओम लिखा हुआ था। इस बीच उसके पहने कपड़े और ओम नाम को लेकर आसपास के लोगों से चर्चा की गई और सोशल मीडिया पर भी सूचना प्रसारित की गई। तब सरोना क्षेत्र के भैंसथान के रहने वाले मनीष यादव ने उसकी पहचान अपने भाई 27 साल के चंदन यादव के रूप में की। उसने बताया कि चंदन ऑटो चलाता था। बीते 24 सितंबर को भी वो सुबह ऑटो लेकर निकला था लेकिन देर रात तक उसके नहीं पहुंचने पर चिंता हुई। उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। आसपास पतासाजी भी की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात में सोचा कि कहीं गया होगा और लौट आएगा। उन्हें क्या पता था कि अब चंदन नहीं बल्कि उसकी लाश घर आएगी।
उलझन में पुलिस, ऐसी बेरहमी क्यों ?
पुलिस की एक समस्या शव की पहचान को लेकर थी जो अब दूर हो गई है लेकिन एक उलझन हत्यारों को लेकर है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि हत्यारों ने चंदन के साथ ऐसी बेरहमी क्यों की। अब पुलिस आसपास पूछताछ कर रही है कि चंदन की किसी के साथ दुश्मनी तो नहीं थी। फौरी विवाद के बाद हत्या की भी आशंका है और पहचान छुपाकर पुलिस को उलझाना भी हत्यारों की साजिश का हिस्सा हो सकता है। खास ये कि घटनास्थल से कुछ दूर ही चंदन की ऑटो भी मिल गई है जिसमें खून के निशान मिले हैं। ऐसे में ये भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसकी हत्या ऑटो में ही तो नहीं कर दी गई थी।