बिलासपुर में सास-बहू घर नहीं गैंग चला रही थीं, ड्रग्स का फैला था कारोबार, बेटे के जेल जाने के बाद की थी शुरुआत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में सास-बहू घर नहीं गैंग चला रही थीं, ड्रग्स का फैला था कारोबार, बेटे के जेल जाने के बाद की थी शुरुआत

BILASPUR. सास-बहू को घर चलाते, कोई कारोबार चलाते जरूर सुना होगा। लेकिन, बिलासपुर में वे एक गैंग ही चला रही थीं। जी हां, उनका ड्रग्स का कारोबार फैला हुआ था और ये बाहर से नशीली दवा मंगाकर सप्लाई करती थीं। लेकिन, अब पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। आपको बता दें कि पहले महिला का बेटा इस धंधे में था। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया तो उसकी मां अपनी बहू के साथ इस अवैध कारोबार में उतर गई।



बेटे के जेल जाने के बाद मां लक्ष्मी ने नशे के कारोबार को संभाल लिया



दरअसल, बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने कुछ दिन पहले बंटी गहरवार को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई की गई और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया। वहीं बेटे के जेल जाने के बाद बंटी की मां लक्ष्मी गहरवार ने नशे के कारोबार को संभाल लिया। इसके साथ ही इस काम में उसने अपनी बहू आकांक्षा को भी शामिल कर लिया। वह दूसरे बड़े सप्लायरों के संपर्क में थी। जैसे ही बाहर से माल आता था, वे दोनों अपने गैंग के सदस्यों की मदद से उसे अपने ठिकाने पर लातीं और फिर उनकी बिक्री करती थीं।



यह खबर भी पढ़ें






दोनों नशीला इंजेक्शन समेत अन्य नशीली दवाओं का बक्सा ले जाते पकड़ा



इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि वे दोनों नशीला इंजेक्शन समेत अन्य नशीली दवाओं का बक्सा लेकर आटो में सवार हैं। तब एक टीम को सक्रिय किया गया और दोनों सास-बहू को उनके सहयोगियों के साथ पकड़ लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई। तब उन्होंने अपराध कबूल लिया और इस अवैध कारोबार के बारे में बताया।



नाबालिगों को किया शामिल



नशीली दवाओं की सप्लाई बेहद रिस्की होता है। पुलिस को भी शक होने और फिर पकड़े जाने का खतरा रहता है। इसीलिए सास-बहू ने अपने गैंग में ज्यादातर किशोरों को शामिल किया था, ताकि पुलिस को उन पर शक न हो और सप्लाई आसानी से हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई में भी एक किशोर को उनके साथ पकड़ा गया है।


ड्रग्स का कारोबार सीजी न्यूज घर नहीं गैंग चला रही बिलासपुर में सास-बहू drug business gang is running not home Mother-in-law and daughter-in-law in Bilaspur CG News