Indore.रिश्वत लेते धराए BMO, क्लीनिक की इजाजत के नाम पर मांगे थे 10 हजार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore.रिश्वत लेते धराए BMO, क्लीनिक की इजाजत के नाम पर मांगे थे 10 हजार

Indore.लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के बीएमओ को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। वह क्लिनिक चलाने की इजाजत देने के लिए रिश्वत मांग रहा था। बीएमओ का नाम डॉ. दीपक जायसवाल है। जानकारी के मुताबिक, आभापुरी में रहने वाले अंकित बिरला ने क्लीनिक चलाने के लिए आवेदन दिया था, जिसकी मंजूरी के लिए डॉ. जायसवाल ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बिरला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। लोकायुक्त पुलिस ने अंकित से मामले के सबूत जुटाने का कहा। उसके बाद रिश्वत की बातचीत रिकॉर्ड कर उसे पहली किस्त लेने बुलवाया। जैसे ही वह 15 जून को पहली किस्त के चार हजार रुपए लेने पहुंचा, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।  


Lokayukta Bribe रिश्वत Khargone खरगोन TRAP dr deepak jaiswal jhirannya ankit birla ten thousand डॉ.दीपक जायसवाल झिरन्या ट्रेप