बैतूल में रिश्तों का खून: जीजा बार-बार आता था ससुराल, साले ने पीट-पीटकर मार डाला

author-image
एडिट
New Update
बैतूल में रिश्तों का खून: जीजा बार-बार आता था ससुराल, साले ने पीट-पीटकर मार डाला

बैतूल. कहते हैं रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती है, जिसे बनाए रखने के लिए परस्पर सहयोग और आपसी समझ की जरूरत होती है। लेकिन आजकल कई ऐसी खबरें हमें सुनाई देते हैं जिसमें रिश्तों की मर्यादा लांघ कर कुछ ऐसा कर दिया जाता है जो पूरे घर को बर्बाद कर देता है। कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के बैतूल (Madhya pradesh, betul) में हुआ जहां पर एक साले (brother in law) ने अपनी जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई मां को भी मारकर घायल कर दिया।

क्या है पूरा मामला

यह घटना बैतूल के मुलताई (Multai) थाना इलाके के पट्टन खंड गांव की है। जहां राम्मो बाई नाम की महिला ने अपनी बेटी सलिता और दामाद विनोद को खेत में फसल बुआई के लिए बुलाया था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी बिछुआ गांव गए। बहन और जीजा का बार-बार ससुराल आना सलिता के भाई दीपक कुमरे को इतना नागवार गुजरा कि उसका जीजा विनोद के साथ विवाद हो गया और उसने यह तक कह दिया कि आप यहां बार-बार क्यों आते हैं? 

जीजा-साले के बीच सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात फिर से विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। दीपक ने अपने जीजा विनोद को डंडे से खूब पीटा। विनोद के सिर, पीट और हाथ पर चोट के गंभीर निशान आए। साले की पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विवाद के दौरान दीपक की मां रम्मो बाई बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी।

जेल की सलाखों के पीछे साला

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील लाटा मौके पर पहुंचे और उन्होंने दीपक पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी बहन और जीजा के बार-बार घर आने से परेशान था, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

MP News Madhya Pradesh The Sootr Betul brother in law killed his Jijaji inujured mother