मेरठ में कार और कंटेनर की हुई टक्कर, समझाने पर भड़का कंटेनर ड्राइवर, कार को दो किमी तक घसीटा, चार लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मेरठ में कार और कंटेनर की हुई टक्कर, समझाने पर भड़का कंटेनर ड्राइवर, कार को दो किमी तक घसीटा, चार लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान

MEERUT. हिट एंड ड्रैग के एक मामले में मेरठ में 12 फरवरी, रविवार रात 22 पहियों वाले एक कंटेनर ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गनीमत यह रही कि कार में सवार चार लोग समय रहते कूद गए और अपनी जान बचा ली।



इस तरह हुआ हादसा



हुआ यूं कि कंटेनर और कार के चालक में किसी बात को लेकर बहस हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार, कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब 2 किमी तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे, उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सिर्फ यही नहीं, पुलिस और राहगीर भी कंटेनर का पीछा करते रहे। पुलिसकर्मी बार-बार कंटेनर चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन, वह नहीं माना। आखिर में एक मेट्रो के पिलर से टकराकर कंटेनर रुक गया। इसके बाद लोगों ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।



ये भी पढ़ें...






टेंट कारोबारी सहित चार लोग थे कार में 



परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में रहने वाले अनिल कुमार टेंट कारोबारी हैं। वह अपनी शेव्रोले कार से शहर आए थे। उनके साथ में वर्कर राजेश, विजय और अनिल भी था। ये चारों लोग देर रात एक साइट से घर लौट रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे कंटेनर ने टाटा एस (छोटा हाथी) में टक्कर मारने के बाद अनिल की कार में हल्की टक्कर मार दी।इसके बाद कार चला रहे अनिल गाड़ी से उतर गए। कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने कंटेनर चालक को गाड़ी तरीके से चलाने पर सवाल किया तो कंटेनर चालक भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। फिर कंटेनर चालक ने गुस्से में गाड़ी बढ़ा दी और कार को घसीटने लगा। अनिल ने साइड से हटकर खुद को बचाया, लेकिन उनके वर्कर कार में फंस गए। कारोबारी दौड़ते हुए चिल्लाता रहा, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।


collision car container कार से कूदकर बचाई जान कंटेनर से कार को दो किमी घसीटा कार और कंटेनर की टक्कर मेरठ में दुर्घटना saved life by jumping from the car accident in Meerut draggedcar two km container