आर्मी अफसर की पत्नी के बाल और त्वचा जलाई, महिला सहित तीन पर केस दर्ज

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
आर्मी अफसर की पत्नी के बाल और त्वचा जलाई, महिला सहित तीन पर केस दर्ज


Indore. शहर के विजय नगर थाने में आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने एक सेलून के खिलाफ बाल जलाने और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक महू के आर्मी ऑफिसर की पत्नी सुमन गुलिया की शिकायत पर एफटीवी सैलून की मैनेजर भावना तलरेजा निवासी प्रेम नगर, संचालक शुभम गुप्ता और हेयर ड्रेसर राजकुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । घटना 8 मई की है। सुमन गुलिया प्रिंसेस बिजनेस स्कॉय पार्क (एबी रोड) स्थित एफटीवी सेलून पर हेयर रिबांडिंग के लिए गईं थी। कर्मचारी राजकुमार ने कोई ज्वलनशील रसायन लगाया जिससे सिर के बाल और त्वचा झुलस गई। शिकायत करने पर  उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। टीआई के मुताबिक  मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया है । आरोपियों की तलाश  जारी है। 



पार्लर के कैमरे बंद




मामले में पुलिस ने जब पार्लर की मैनेजर पूजा से कैमरे की रिकार्डिग मांगी तो उन्होंने कहा कैमरे कई दिन से बंद हैं। टीआई के मुताबिक सेलून का बिल का रेकॉर्ड और कैमरे की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी।


army officer Beauty सुमन जलाई नगर बाल ट्रीटमेंट त्वचा दिल्ली थाना Case विजय parlour Indore wife