शादी में भिड़े मेजबान, मेहमान और पुलिस, कई घायल

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
शादी में भिड़े मेजबान, मेहमान और पुलिस, कई घायल



indore. शादी समारोह में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करवाने पहुंची पुलिस का शादी के मेहमानों और मेजबानों विवाद हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और तोड़फोड़ हो गई। कुछ महिलाओं को चोंट भी आई है। मामले में शादी वाले परिवार की महिलाओं और युवक पर पुलिस से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है। 





मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस लाइन के सामने धानक परिवार के शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस की पीसीआर वेन में तीन जवान उसे बंद करवाने पहुंचे तो उनका समारोह में मौजूद लोगों से उनका विवाद हो गया। परिवार का आरोप था कि पुलिस वालों ने डीजे और वहां रखा खाना फैंक दिया। शादी वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं, दुल्हे और एक बच्ची के साथ भी मारपीट की। समारोह में मारपीट, तोड़फोड़ देख क्षेत्र के रहवासी और परिवार वाले आक्रोशित हो गए। वे थाने पहुंच गए। यहां भी जमकर हंगामा हुआ। जब बात बढ़ने लगी तो  अन्नपूर्णा और द्वारकापुरी थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों का आरोप था कि पुलिस वाले नशे में थे। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने लोगों से कहा कि वे पुलिस जवानों पर कार्रवाई करेंगे। उधर, टीई के मुताबिक सिपाही विनोद की शिकायत पर नीरज धानक, आनंद सुनहरे और परिवार की कुछ महिलाओं पर केस दर्ज कर देर रात कुछ  लोगों को हिरासत में भी  लिया है। 







 



Indore Controversy पुलिस FIR injured मारपीट Marriage केस तोड़फोड़ dj तेज आवाज छत्रीपुरा