Indore. फ्रॉड फेसबुक फ्रैंड 'साक्षी' ने iPhone की जगह भेजा डमी फोन, 14 हजार ठगे

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. फ्रॉड फेसबुक फ्रैंड 'साक्षी' ने iPhone की जगह भेजा डमी फोन, 14 हजार ठगे

Indore. फेसबुक पर फ्रैंड बनी युवती ने पहले मीठी-मीठी बातें कर दोस्ती गांठ ली फिर सस्ता आई-फोन दिलाने का झांसा देकर दोस्त को डमी आई-फोन फोन भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला यूं महज 14 हजार की ठगी का है लेकिन इसलिए विचारणीय है कि लोग ठगी-ठगी के कैसे तरीके अपना रहे हैं। विजय नगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला आया है। गुलाबबाग कॉलोनी में रहने वाले साकेत सेन ने साक्षी नामक युवती के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है। साकेत और साक्षी की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। उसके बाद दोनों मैसेंजर पर बातें करने लगे। जब दोस्ती सहज हो गई तो युवती ने साकेत को झांसे में लेते हुए एक आई-फोन 14 हजार रुपए में बेचने की बात कही। कम कीमत में महंगा फोन मिलते देख साकेत राजी हो गया।  



डमी फोन देकर भाग गया डिलीवरी बॉय



साकेत ने 14 हजार रुपए युवती तक पहुंचा दिए। युवती ने घर का पता भी पूछा और कहा कि वह कोरियर से फोन पहुंचा रही है। 31 मई को उसे संदेश मिला कि रिंग रोड पर पहुंचकर मोबाइल फोन ले लें,  डिलीवरी बॉय आ रहा है। साकेत ने वहां पहुंचकर फोन ले लिया। जब बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें असली के बजाए डमी फोन था। वो डिलीवरी बॉय से कुछ कहता उससे पहले ही वो वहां से बाइक पर भाग गया। फिलहाल डिलीवरी बॉय और उस मोबाइलधारक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है जिससे साकेत की बातचीत हो रही थी। बातचीत चूंकि मैसेंजर पर हो रही थी इसलिए यह भी तय नहीं है साक्षी के रुप में ठगने वाला पुरुष है या महिला। प्रोफाइल फर्जी भी हो सकती है ऐसा पुलिस का अनुमान है। 


आई-फोन Facebook sakshi saket gulabbag vijay nagar friend Thana fraud फेसबुक मैसेंजर Indore दोस्ती