बलरामपुर में मवेशियों की तस्करी का पर्दाफाश, कार में भरकर स्लॉटर हाउस ले जा रहे था तस्कर; पुलिस को देखकर चलती गाड़ी से कूदकर भागा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में मवेशियों की तस्करी का पर्दाफाश, कार में भरकर स्लॉटर हाउस ले जा रहे था तस्कर; पुलिस को देखकर चलती गाड़ी से कूदकर भागा

BALRAMPUR. बलरामपुर के राजपुर में पुलिस की टीम ने मवेशियों की तस्करी का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पशु तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया। स्कॉर्पियो में मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।



6 मवेशियों के पैर बांधकर कार में भरा था



जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में ये पहली घटना है, जब किसी स्कार्पियो के अंदर मवेशियों की तस्करी करते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। स्कॉर्पियो के अंदर 6 मवेशियों को चारों पैर को बांधकर बड़ी ही क्रूरता से भरा गया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम लगातार वाहन का पीछा कर रही थी। सेवारी जंगल के पास जब तस्कर को शक हुआ कि पुलिस की टीम उसका पीछा कर रही है तो पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद तस्कर जंगल की तरफ घुस गया।



चलती गाड़ी से कूदकर भागा पशु तस्कर



पुलिस को देखकर पशु तस्कर चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। रात के अंधेरे में पुलिस की टीम ने आरोपी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस की टीम ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता था कि स्कॉर्पियो के अंदर मवेशी भरे हुए हैं क्योंकि गाड़ी में काली फिल्म लगी हुई थी। किसी को भी अंदेशा नहीं था कि अंदर मवेशी होंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



बिलासपुर में धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने दिया धरना, धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बोला जोरदार हमला



कार में उड़ीसा की नंबर प्लेट



पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद स्कॉर्पियो का दरवाजा खोला और एक-एक कर मवेशियों को बाहर निकालते हुए उन्हें आजाद कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गाड़ी में उड़ीसा की नंबर प्लेट लगी हुई है। अब इसी के आधार पर पुलिस तस्कर को पकड़ने में जुट गई है।



थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने क्या कहा



राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन में पहली बार देखा गया है कि मवेशियों को भरकर तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा किया। सेवारी जंगल के पास आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस की टीम ने जब वाहन की चेकिंग की तो उसके अंदर जिंदा 6 मवेशियों को भरा गया था।


Cattle smuggling in Balrampur Cattle smuggling in car Cattle smuggling exposed Smugglers absconding Cattle in Slaughter House बलरामपुर में पशु तस्करी कार में पशु तस्करी पशु तस्करी का खुलासा तस्कर फरार स्लॉटर हाउस में पशु