सागर में दलित युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला, पीड़ित परिवार से मिले मित्तल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सागर में दलित युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला, पीड़ित परिवार से मिले मित्तल

नीलेश कुमार,SAGAR. सागर के बरोदिया नौनागिर में 24 अगस्त को हुई दलित युवक की हत्या और मृतक की मां के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भगवानगंज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि युवक की हत्या 4 दिन पहले हुई थी लेकिन अभी तक सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि हत्या का मुख्य आरोपी, मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रतिनिधि है। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका। 





पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल





दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बीजेपी सरकार पर बोलते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह घटना काफी दुखद है। प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। 





क्या है पूरा मामला





हत्या का मामला सागर के खुरई में बरोदिया थाना के नौनागिर गांव का है। जहां 24 अगस्त की शाम 7 बजे नितिन घर से सब्जी लेने निकला था। इसी दौरान सरपंच पति कोमल सिंह ने अपने बेटों और साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने मृतक की मां और भाभी के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना के बाद से ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 



कांग्रेस का प्रदर्शन Congress protest सागर में दलित युवक की हत्या dalit boy death in sagar minister effigy मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंका परिवार से मिले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव