विधायक का बेटा गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप में फरार था

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
विधायक का बेटा गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप में फरार था

indore.बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पहले वो रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। बाद में जमानत पर छूट गया था । पीड़िता ने आरोप लगाया था कि करण ने जमानत में फर्जी दस्तावेज लगाए हैं। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई थी। उसके बाद पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। 



करण पर महू की एक युवती ने करीब एक साल पहले रेप का केस दर्ज करवाया था। उसने आरोप लगाया था कि करण 14 फरवरी 2021 को उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया।  फिर उसे फ्लैट पर ले जाकर रेप किया। 





बड़नगर में बताया था खुद को





गिरफ्तार होने के बाद करण ने बताया था कि वो 13 से 15 फऱवरी तक बड़नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती था। जमानत के लिए उसने बड़नगर के डॉक्टर देवेंद्र स्वामी से बीमारी के दस्तावेज बनवाए जिसके आधार पर उसे जमानत मिल गई थी। पीड़िता की शिकायत के बाद हुई जांच में दस्तावेज गलत पाए गए । करण के साथ डॉक्टर स्वामी पर भी केस दर्ज हुआ था । इस केस के बाद करण फरार हो गया। तीन माह तक फरार रहने के कारण पुलिस ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। 



 



Indore police धोखाधड़ी Arrest करण MLA Son फरार पांच BY इनाम तीन मोरवाल माह हजार