आरोग्य फ्रैंचाइजी के नाम पर किया करोड़ों का फ्राड, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
आरोग्य  फ्रैंचाइजी के नाम पर किया  करोड़ों का फ्राड, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

indore.आरोग्य की मेडिकल फ्रैंचाइजी देने के नाम पर इंदौर, धार, जबलपुर और ग्वालियर के कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। तीनों लंबे समय से फरार थे। 

इनमें दो भाई और एक भाई की पत्नी शामिल है। 



यह थे आरोप



तीनों ने मेसर्स ऑक्सीजन  लाइफ लाइन रिटेल प्रा.लि. इंदौर नामक कंपनी बनाई और आरोग्य रिटेल मेडिसीन की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपए ले लिए। बाद में न फ्रैंचाइजी दी न पैसे वापस किए। केस दर्ज होने के बाद तीनों फरार हो गए थे।  कंपनी का दफ्तर इंदौर की स्कीम नंबर 78 मेप्लॉट नंबर 168-2 पर था। तीनों ने इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, धार आदि शहरों के लोगों धोखाधड़ी की। इन शहरों के विभिन्न थानों में इन पर

कुल आठ केस दर्ज हुए हैं। इंदौर के विजय नगर, लसूड़िया, तुकोगंज, हीरा नगर थाना, ग्वालियर के थाना कंपू, जबलपुर के ओमती और मदन महल तथा धार के कोतवाली थाने में केस दर्ज हैं। 



ये हुए गिरफ्तार



-पुष्पेंद्र सिंह उर्फ केपी सिंह पिता देवेंद्र सिंह

-उर्वशी पति रुपेंद्र सिंह

-रूपेंद्र सिंह पिता देवेंद्र सिंह


Indore arrested fraud Crime मेडिकल धोखा केस including दर्ज three branch चार में preson a women आरोग्य फ्रैंचाइजी शहरों