indore.क्राइम ब्रांच ने पुष्प मसाला ब्रांड का नकली मिर्च पावडर बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली मिर्च पावडर बनाने के संसाधन और भारी मात्रा में पावडर बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे करीब छह-सात महीने से यह काम कर रहे हैं। पैकिंग के लिए पुष्प मसाले की तरह दिखने वाली पन्नी दूसरे राज्य से प्रिंट करवाकर बुलवाते थे। यह अमानक पावडर इन्होंने
बाजार में बेचा भी है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर शहर के परदेशीपुरा और संयोगितागंज थाने में पहले से कुछ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
ये हुए गिरफ्तार
-श्याम पिता उमेश अग्रवाल (42 साल) निवासी परदेशीपुरा, इंदौर
-मोहित अग्रवाल पिता उत्तम कुमार अग्रवाल (38 साल) निवासी एस-41, कालिंदी गोल्ड सिटी, इंदौर
यह हुआ बरामद
-11 कट्टे ( 440 किलो) खड़ी लाल मिर्च
-पु्ष्प के पैकेट में बंद 440 किलो मिर्च पावडर
-पिसाई मशीन
-पैकिंग मशीन
-सिलाई मशीन
-तोल कांटा