करोड़ों की ठगी कर खरीद लिये प्लॉट, फ्लैट, कारें, 13 लाख नकद बरामद

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
करोड़ों की ठगी कर खरीद लिये प्लॉट, फ्लैट, कारें, 13 लाख नकद बरामद


indore.फर्जी एडवायजरी कंपनी चलाकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह के दस बदमाशों को राऊ पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी अभी तक 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लोगों से निवेश करवाकर उसकी धोखाधड़ी कर चुके हैं।



असम रायफल के जवान सौरभ कुमार ने पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उसके पास काव्या नामक लड़की का फोन आया था। उसने पैसा निवेश कर अच्छे मुनाफे के बारे में बताया। उसके बाद उनके खातों से करीब पौने चार लाख रुपए निवेश करवा लिए। जिस नंबर से फोन आया था, निवेश के बाद वो बंद हो गया। गहरी पड़ताल के बाद पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियो द्वारा अपने नाम से कई बैंको में खाते खोल रखे थे। लोगों को निवेश के नाम पर फायदा पहुंचाने का लालच देकर इन्हीं खातों में रुपए डलवाए जाते थे । बाद में ये अपना फोन बंद कर लेते थे । 

उक्त आरोपियो द्वारा कंपनी के दिये गये टारगेट को पूरा करने पर कंपनी अपनी टीम के सदस्यो को इंसेटिव्ह के तौर पर कई बार गोवा, मनाली, खंडाला, मुंबई जैसे अनेक शहरों में छुट्टी मनाने भेजा जाता था। इनका लाखों का खर्च कंपनी वहन करती थी ।  पुलिस द्वारा आरोपियों के सभी खातों को फ्रीज करवा दिया गया । आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 




ये हुए गिरफ्तार



-कैलाश मौर्या, बिजलपुर, इंदौर



-रोहित पिता किशोर हार्डिया, उमरिया, इंदौर



-दीपक तिवारी, रीवा। हाला मुकाम मयूर हास्पिटल के पीछे, इंदौर



-यज्ञदत्त मोहन लाल शर्मा, स्टेशन रोड, राऊ, इंदौर



-मुरली पिता सुदामा पाटनकर जिला बैतूल, हाल मुकाम वंदना नगर, इंदौर



-अनिल हरदयाल सिंह यादव भगोरा (महू), इंदौर



-अमित पिता वीरेंद्र जोशी ग्राम भगोरा (महू), इंदौर



-विनोद त्रियोगीनारायन तिवारी, रीवा, हाल मुकाम मयूर हॉस्पिटल के पीछे, इंदौर



-विशाल पिता उमेश जायसवाल, शिप्रा, इंदौर



-प्रकाश पिता पूर्णानंद भट्ट, शुभांगन ओवेक्सी सिटी, इंदौर





तेरह लाख नकद, गाड़ियां, ज्वेलरी बरामद 



पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 13 लाख रुपए नकद, 47 लाख मूल्य की दो लक्जरी कारें, 25 एंड्राईड मोबाइल फोन, 10 लेपटॉप , प्लॉट व फ्लैट्स के कागजात, ज्वेलरी, आयातित घड़ियां तथा 50 से ज्यादा क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड बरामद किये गये। 




 

 


Indore arrested fraud बरामद Cash ठगी in cyber जारी पांच पूछताछ jwelery की ten प्रापर्टी करोड़ कारें के seaized कागजात