छोटी बहू का बड़ा 'कारनामा', सास-ससुर की चाय में नींद की डाली गोली; फिर मार डाला

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
छोटी बहू का बड़ा 'कारनामा', सास-ससुर की चाय में नींद की डाली गोली; फिर मार डाला

मुरैना (गिर्राज शर्मा). पुलिस ने एक डबल मर्डर का खुलासा किया है। मामला बानमोर थाना इलाके के बुद्धि के पुरा गांव का है। यहां एक बहू ने अपने सास-ससुर की चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पहले उन्हें बेहोश कर दिया था। इसके बाद कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके निर्मम हत्या कर दी। घटना 10 फरवरी की दरम्यानी रात की है। डबल मर्डर को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम भी लगाया था। 





ये है मामला: सियाराम राठौर (50) और उनकी पत्नी उषा देवी राठौर की हत्या हो गई। बानमोर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने परिजन और रिश्तेदारों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि दंपति की हत्या उनकी छोटी बहू नीरज (26) पत्नी गिर्राज राठौर ने की है। दंपति का बहू से साल 2019 में झगड़ा हुआ था। मायके वालों के साथ स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज कराया था। 





एक साल तक बहू मायके में रही थी। बाद में राजीनामा होने पर बहू घर आ गई। सास-ससुर नीरज को पसंद नहीं करते थे। माता-पिता का झुकाव छोटे बेटे के प्रति ज्यादा था इसलिए उसके साथ रहने लगे थे। पैसे का रखरखाव बड़े बेटे और बहू के पास रहता था। जिससे छोटी बहू मन ही मन खींजती रही। इसी का बदला लेने के लिए उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने कमरे में सो गई।







hatya



हत्या के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन।







ट्रक वालों से मंगाई थी नींद के गोली: आरोपी छोटी बहू ससुर की अनुपस्थिति में घर के बाहर स्थित चाय की दुकान पर बैठती थी। इस दौरान उसकी कुछ ट्रक वालों से दोस्ती हो गई थी। 9 फरवरी को छोटी बहू नीरज ने ट्रक वालों से नींद की गोली मंगवा ली। चूंकि उस दिन उसका पति गिर्राज घर पर ही था। इसलिए वारदात को अंजाम नहीं दे सकी। 10 फरवरी को पति घर से ट्रक पर गया था। तभी दंपति की चाय में नींद को गोलियां डाल दी। 





पुलिस को गुमराह करने की साजिश: आरोपी छोटी बहू नीरज इतनी शातिर थी कि उसने हत्या के बाद बड़ी बहू की चूड़ी फोड़कर मौके पर डाल दी। जिससे पुलिस उसको आरोपी बना दे। हत्या के बाद मामले को डायवर्ट करने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन शुरू से शक के आधार पर इनसे पूछताछ में जुटी रही। पुलिस ने आरोपी नीरज राठौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसको ग्वालियर जेल भेज दिया है।



MP murder हत्या Morena मुरैना Crime क्राइम अपराध daughter-in-law डबल मर्डर