बेंगलुरु में मां की हत्या कर बॉडी सूटकेस में भरकर थाने पहुंची, फिजियोथेरेपिस्ट ने जुर्म कबूला, बोली- रोज के झगड़े से तंग आ गई थी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बॉडी सूटकेस में भरकर थाने पहुंची, फिजियोथेरेपिस्ट ने जुर्म कबूला, बोली- रोज के झगड़े से तंग आ गई थी

BANGALORE. बेंगलुरु में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। बेंगलुरु में एक 39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरा और पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी महिला ने बताया कि उसका अपनी मां से अक्सर झगड़ा हुआ करता था। इससे तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।



आरोपी महिला सास और मां के साथ फ्लैट में रह रही थी



आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई। वह मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली है। फिलहाल बेंगलुरु में अपने पति और सास के साथ एक फ्लैट में रहती है। सोमवार (12 जून)  को वह मीको लेआउट थाना में एक सूटकेस लेकर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि इसमें उसकी मां की बॉडी है। जिसके बाद उसे धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया।



ये भी पढ़ें...








घटना के वक्त पति घर पर नहीं था



पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर मौजूद नहीं था। सास दूसरे कमरे में थी। पुलिस तहकीकात में पता चला कि सास इस बात से अनजान थी कि बहू ने अपनी मां को मार डाला है। पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है



फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवक का शव



उधर, फरीदाबाद सेक्टर-30 स्थित पुलिस लाइन के पास मंगलवार (13 जून) दोपहर एक सूटकेस के अंदर युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। सूटकेस में युवक के शव को प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। किसी राहगीर ने सड़क किनारे सूटकेस के पास जाकर देखा तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। बैग के ऊपर मक्खियां भिनक रही थीं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में ले लिया। बैग खोलने पर पुलिस को युवक का अर्धनग्न शव मिला। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया गया है।  सेक्टर-31थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



शव को पॉलीथिन में पैक कर सूटकेस में बंद किया था



एसीपी सराय देवेंद्र यादव ने बताया कि किसी राहगीर ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी कि बाईपास रोड पर एक सूटकेस से दुर्गंध आ रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि एक हल्के बैंगनी रंग के सूटकेस में दो-तीन दिन पुराना शव पड़ा हुआ था। मृतक के कान के पास चोट के निशान हैं। हत्या के बाद शव को प्लास्टिक की रस्सी से बांधने के बाद पॉलीथिन में पैक करके सूटकेस में बंद किया गया था। 



पहले सूटकेस में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं 



सूटकेस में शव मिलने की घटनाएं पहले भी हुई हैं। इससे पहले भी फरीदाबाद में नवंबर-2022 में अरावली में एक सूटकेस में युवक के कंकाल के अवशेष बरामद हुए थे। केस में अभी तक पुलिस कोई भी कड़ी नहीं मिल पाई है। शव पाली सूरजकुंड रोड पर सूटकेस में बंद था। अंदर कुछ कपड़े भी थे। पांच महीने बाद भी शव की पहचान कर नहीं हो पाई है। मामले में गाजियाबाद पुलिस भी जांच कर रही है। सूरजकुंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज का कहना है कि शव के डीएनए का सैंपल लेने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मामले की जांच जारी है।


बेटी ने मर्डर कबूला सूटकेस में शव लेकर थाने पहुंची बेटी बेंगलुरु में बेटी ने मां की हत्या की Bengaluru News daughter confesses to murder daughter reaches police station with dead body in suitcase Daughter kills mother in Bengaluru कर्नाटक न्यूज karnataka news बेंगलुरु समाचार