सूटकेस में लाश भरकर लगाई आग, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
सूटकेस में लाश भरकर लगाई आग, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

इंदौर. इंदौर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां पुलिस को एक सूटकेस में युवक की लाश मिली है। सूटकेस में भरकर लाश को जलाया गया। लोगों ने जब शव को जलता देखा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





पुलिस कर रही मामले की जांच



घटना इंदौर के निहालपुर मुंडी के पास की है। राजेंद्र नगर पुलिस को दी गई कि एक सूटकेस में किसी की लाश है और उसे आग लगाई गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आग को बुझाया। पुलिस ने संभावना जताई है कि शव को शनिवार रात 1 बजे से रविवार सुबह 5 बजे के बीच फेंका गया है। राहगीरों ने उसे जलता हुआ देख कर पुलिस को कॉल किया था। 



पुलिसवाले तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। शव को एक ट्राली बैग में भर कर फेंका गया था। इससे शक है कि हत्या कहीं दूसरी जगह की और लाश निहालपुर मुंडी में फेंक दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सूटकेस के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 


इंदौर क्राइम न्यूज Madhya Pradesh Hindi News MP Crime News MP Police Indore Crime News एमपी पुलिस Indore murder news एमपी क्राइम न्यूज एमपी क्राइम रेट&quot इंदौर मर्डर न्यूज मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज