दिल्ली में अंजलि को घसीटने के मामले में नया मोड़, दोस्त नवीन ने निधि पर उठाए सवाल, कहा- निधि की ID से होटल में 2 रूम बुक किए थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली में अंजलि को घसीटने के मामले में नया मोड़, दोस्त नवीन ने निधि पर उठाए सवाल, कहा- निधि की ID से होटल में 2 रूम  बुक किए थे

NEW DELHI. दिल्ली कंझावला केस रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में अंजलि के साथ स्कूटी पर होटल से निकलती नजर आई उसकी कथित दोस्त निधि के बयानों ने मामले को सुलझाने की बजाय और उलझा दिया। अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयानों पर घमासान मचा है। अब अंजलि का एक दोस्त नवीन भी मीडिया के सामने आया है। नवीन ने निधि के बयानों पर सवाल उठाते हुए सच सामने लाने के लिए कॉल डिटेल्स निकलवाने की मांग की है। नवीन ने कहा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं निकला।



निधि ने पहले कहा था कि होटल में हमने बस एक रूम बुक किया था और वह भी अंजलि की ID से। नवीन ने इस दावे को खारिज कर दिया। नवीम के मुताबिक, होटल में दो कमरे बुक हुए थे और वो भी अंजलि नहीं, बल्कि निधि की ID से। नवीन ने पुलिस पूरी कॉल डिटेल्स निकालने की गुजारिश की है। उन्होंने ये भी कहा कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसके पास लाइसेंस नहीं था और नाम किसी और का आया। 



निधि के दावे को एक और दोस्त ने किया था खारिज



इससे पहले निधि के दावों पर पार्टी के दौरान होटल में मौजूद रहे अंजलि के एक अन्य दोस्त ने भी नकार दिया था। उसने कहा था कि दोनों के बीच स्कूटी चलाने को लेकर विवाद हुआ था। निधि ने कहा था कि अंजलि में नशे में थी, इसलिए उसने उसे स्कूटी चलाने से मना किया था, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जबकि अंजलि के दोस्त ने कहा था कि निधि और अंजलि के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी और उसने इसी बात को लेकर बवाल काटा था. अंजलि ने उसे नीचे जाकर शांत कराने की भी कोशिश की थी, लेकिन दोनों के बीच नीचे भी जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद करीब डेढ़ बजे अंजलि वहां से निकल गई थी।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






निधि पर इसलिए गहरा रहा शक



अंजलि की मौत के 72 घंटे बाद सामने आया था कि उस वक्त अंजलि के साथ एक और लड़की स्कूटी पर थी और इसके बाद निधि सामने आई थी। हादसे के समय अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार रही निधि हादसे के बाद चुपचाप मौके से निकल गई। ना तो पुलिस, ना ही किसी दोस्त को इस संबंध में कोई जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज से जब उसके अंजलि के साथ होने का खुलासा हुआ, तब वह सामने आई और एक के बाद एक कई खुलासे किए।



31 दिसंबर देर रात का हादसा, तड़के निर्वस्त्र हालत में मिला था शव



दिल्ली की कंझावला रोड पर एक कार के नीचे शव फंसा था और गाड़ी करीब 12 किलोमीटर तक शव के साथ सड़कों पर दौड़ती रही। 31 दिसंबर की देर रात हुए हादसे में कार के नीचे फंसा शव अंजलि का था। घटना को लेकर हंगामा मचा तो दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आई और 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को पकड़ लिया है।


Victim Anjali Friend Nidhi Kanjhawala Case Controversy Kanjhawala Case Police Investigation Delhi Kanjhawala Case दिल्ली कंझावला केस दिल्ली कंझावला केस न्यूज पीड़ित अंजलि दोस्त निधि कंझावला केस विवाद कंझावला केस पुलिस जांच Delhi Kanjhawala Case News