NEW DELHI. दिल्ली कंझावला केस में मृतक अंजलि सिंह की दोस्त निधि के सामने आने के बाद कहानी और उलझती जा रही है। निधि ने मीडिया में कई बातें बताई हैं, जिसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने साफ कहा कि ये कैसी दोस्त है, जिसने लड़कों को रोका नहीं। स्वाति ने निधि की भी जांच कराने की बात कही है।
अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने अंजलि को रोंदा और ये “दोस्त” वहाँ से उठके अपने घर चली गयी। ये कैसी दोस्त है ? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया…घर में जाके बैठ गयी। इसकी भी जाँच होनी ज़रूरी है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2023
आज जब पुलिस ने अंजलि की “दोस्त” को पकड़ा तो वो TV पे आके अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है?
अंजलि का “Character Assassination” शुरू हो चुका है, जनता समझदार है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2023
निधि के कई खुलासे, लेकिन वो खुद सवालों के घेरे में
निधि ने दिल्ली के मीडिया से बात करते हुए कई खुलासे किए। उसने बताया कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर अंजलि को कई किलोमीटर घसीटा। लड़कों को पता चल गया था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंसी हुई थी, फिर भी कुछ नहीं किया। निधि ने ये भी कहा कि अंजलि स्कूटी चलाते समय शराब के नशे में थी। अब निधि के दावों पर उसकी दोस्ती पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं...
- पहला सवाल- निधि ने ट्रक से टक्कर होने से रोकने के लिए कूदकर ब्रेक लगाने का दावा किया, लेकिन वो कार से टक्कर के बाद दोस्त को बचाने के लिए कुछ क्यों नहीं करती?
निधि क्यों है केस की अहम कड़ी?
निधि इकलौती चश्मदीद है, जो घटना के दौरान अंजलि के साथ मौजूद रही। निधि वो पहला चेहरा है, जिसके साथ अंजलि 31 दिसंबर की शाम से रात 2 बजे कार से टक्कर के वक्त तक रही। निधि का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हो चुका है।
निधि ने बताया कि आखिर उसने क्यों बात छिपाई?
निधि ने अपनी दोस्त की मदद ना करने को लेकर भी तर्क दिया है। कहा कि मैं बहुत डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उस समय मुझे सिर्फ ये ठीक लगा कि मैं अपने घर चली जाऊं। मेरे घर में मेरी मां और नानी थीं। मैंने उन्हें घटना के बारे में सब कुछ बताया था। मीडिया को दिए बयान में निधि ने एक और बड़ा दावा किया कि जिस वक्त हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी, वो होश में नहीं थी। स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी, लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया। निधि ने अंजलि के बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया। ये भी बताया कि उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी।
31 दिसंबर की रात को अंजलि को कार से घसीटा गया था
दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के (1 जनवरी) एक 23 साल की लड़की की नग्न हालत में बॉडी मिली थी। बॉडी क्षत-विक्षत थी। पुलिस का दावा है कि कार में 5 युवक सवार थे। पहले कार ने युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी। स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता चला। लड़की इवेंट कंपनी में जॉब करती थी और घर में इकलौती कमाने वाली थी। उसके परिवार में दो अन्य बहनें और दो भाई हैं। मां किडनी की मरीज हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई है। 8 साल पहले पिता का निधन हो गया था।