दिल्ली कंझावला केस में मृतक अंजलि की सहेली ने कई बातें बताईं, अब उठे सवाल; स्वाति मालीवाल बोलीं- इस दोस्त ने मदद तक नहीं की?

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली कंझावला केस में मृतक अंजलि की सहेली ने कई बातें बताईं, अब उठे सवाल; स्वाति मालीवाल बोलीं- इस दोस्त ने मदद तक नहीं की?

NEW DELHI. दिल्ली कंझावला केस में मृतक अंजलि सिंह की दोस्त निधि के सामने आने के बाद कहानी और उलझती जा रही है। निधि ने मीडिया में कई बातें बताई हैं, जिसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने साफ कहा कि ये कैसी दोस्त है, जिसने लड़कों को रोका नहीं। स्वाति ने निधि की भी जांच कराने की बात कही है।




— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2023




— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2023



निधि के कई खुलासे, लेकिन वो खुद सवालों के घेरे में



निधि ने दिल्ली के मीडिया से बात करते हुए कई खुलासे किए। उसने बताया कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर अंजलि को कई किलोमीटर घसीटा। लड़कों को पता चल गया था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंसी हुई थी, फिर भी कुछ नहीं किया। निधि ने ये भी कहा कि अंजलि स्कूटी चलाते समय शराब के नशे में थी। अब निधि के दावों पर उसकी दोस्ती पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं... 




  • पहला सवाल- निधि ने ट्रक से टक्कर होने से रोकने के लिए कूदकर ब्रेक लगाने का दावा किया, लेकिन वो कार से टक्कर के बाद दोस्त को बचाने के लिए कुछ क्यों नहीं करती? 


  • दूसरा सवाल- निधि 10-15 दिन की दोस्ती में अंजलि के साथ पार्टी के लिए जाती है, वो अंजलि को सामने से घिसटते जाने देती है, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताती?

  • तीसरा सवाल- निधि पूरे घटनाक्रम के दौरान अंजलि के साथ रही, लेकिन बात को करीब 50 घंटे से ज्यादा वक्त तक क्यों छिपाए रखा? 

  • चौथा सवाल- अंजलि की मां और नानी ने भी क्या सिर्फ डर की वजह से अंजलि के साथ जो हुआ उस पर मुंह बंद रखा? 



  • निधि क्यों है केस की अहम कड़ी?



    निधि इकलौती चश्मदीद है, जो घटना के दौरान अंजलि के साथ मौजूद रही। निधि वो पहला चेहरा है, जिसके साथ अंजलि 31 दिसंबर की शाम से रात 2 बजे कार से टक्कर के वक्त तक रही। निधि का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हो चुका है।



    निधि ने बताया कि आखिर उसने क्यों बात छिपाई?



    निधि ने अपनी दोस्त की मदद ना करने को लेकर भी तर्क दिया है। कहा कि मैं बहुत डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उस समय मुझे सिर्फ ये ठीक लगा कि मैं अपने घर चली जाऊं। मेरे घर में मेरी मां और नानी थीं। मैंने उन्हें घटना के बारे में सब कुछ बताया था। मीडिया को दिए बयान में निधि ने एक और बड़ा दावा किया कि जिस वक्त हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी, वो होश में नहीं थी। स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी, लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया। निधि ने अंजलि के बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया। ये भी बताया कि उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी।



    31 दिसंबर की रात को अंजलि को कार से घसीटा गया था



    दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के (1 जनवरी) एक 23 साल की लड़की की नग्न हालत में बॉडी मिली थी। बॉडी क्षत-विक्षत थी। पुलिस का दावा है कि कार में 5 युवक सवार थे। पहले कार ने युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी। स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता चला। लड़की इवेंट कंपनी में जॉब करती थी और घर में इकलौती कमाने वाली थी। उसके परिवार में दो अन्य बहनें और दो भाई हैं। मां किडनी की मरीज हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई है। 8 साल पहले पिता का निधन हो गया था।  


    Delhi Crime News दिल्ली क्राइम न्यूज Delhi Kanjhawala Case Delhi Police Kanjhawala Case Investigation Kanjhawala Case Victim Friend Claims दिल्ली कंझावाला केस दिल्ली पुलिस कंझावाला केस जांच कंझावाला केस पीड़ित दोस्त दावे