निक्की और साहिल 2020 में नोएडा के मंदिर में शादी कर चुके थे, आरोपी का परिवार इससे खुश नहीं था; केस में अब तक 5 अरेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
निक्की और साहिल 2020 में नोएडा के मंदिर में शादी कर चुके थे, आरोपी का परिवार इससे खुश नहीं था; केस में अब तक 5 अरेस्ट

NEW DELHI. निक्की यादव हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस मामले के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हो चुकी थी। साहिल का परिवार बेटे की निक्की से शादी से खुश नहीं था। अब तक इस मामले में साहिल और उसके पिता समेत कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट मे ंपेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड में भेज दिया गया।



इस शादी से नाखुश साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी कहीं और तय की। साथ ही साहिल की फैमिली ने लड़की के परिवार से यह छिपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी। साफ है कि साहिल के परिवार को निक्की से शादी के बारे में जानकारी थी। 



पुलिस को मिले शादी से जुड़े सर्टिफिकेट



सूत्रों के मुताबिक, साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 मे नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दिल्ली पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं। 



साहिल के पिता और दो भाई गिरफ्तार



साहिल के साथ हत्या की साजिश रचने में उसके परिवार के लोग और दोस्त भी शामिल थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले आरोपियों से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने साहिल के पिता वीरेंद्र और दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में साहिल के दो दोस्तों को भी अरेस्ट किया है। 



डेटा केबल से गला घोंटकर की हत्या, फिर साहिल ने रचाई दूसरी शादी



साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी। यही नहीं, साहिल ने निक्की की हत्या करने के करीब 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था।



14 फरवरी को पुलिस ने निक्की के शव को साहिल के ढाबे के फ्रिज से बरामद किया था। आरोप है कि साहिल ने 9 फरवरी की रात को कार में निक्की की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार की आगे की सीट पर रखा। वह दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा। इसके बाद शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया। 10 फरवरी को साहिल ने घरवालों की मर्जी से शादी भी कर ली थी।


Delhi Nikki Murder News Nikki Dead Body in Fridge Accused Sahil Murdered Nikki in Car Delhi Nikki Murder Conspiracy दिल्ली निक्की यादव मर्डर केस दिल्ली निक्की मर्डर न्यूज Delhi Nikki Yadav murder case फ्रिज में निक्की डेड बॉडी आरोपी साहिल निक्की मर्डर कार दिल्ली निक्की मर्डर साजिश