दिल्ली के निक्की हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- डेटा केबल से गला घोंटा, शव को 4 दिन फ्रिज में रखा था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के निक्की हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- डेटा केबल से गला घोंटा, शव को 4 दिन फ्रिज में रखा था

NEW DELHI. निक्की यादव के शव का दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि निक्की की मौत गला घोंटने से हुई है। पोस्टमार्टम में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने कहा कि निक्की के शव का पोस्टमॉर्टम दो घंटे से अधिक समय तक चला। डॉक्टरों के अनुसार, गला घोंटने के कारण मौत हुई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, डाटा केबल से गला घोंटा गया था। शव को 4 दिनों से ज्यादा समय तक फ्रिज के अंदर रखा गया था, इसलिए वह धीरे-धीरे खराब हो रहा था। निक्की के शव का हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव में परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। 



निक्की को छोटे भाई ने मुखाग्नि दी



दरअसल, हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव निवासी निक्की के शव का गांव में दिनभर इंतजार किया जाता रहा। गांव की गलियां दिनभर सूनी रहीं। 15 फरवरी को शाम को 5:48 बजे एंबुलेंस से शव लेकर पुलिस गांव पहुंची तो काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। मात्र 5-7 मिनट में शव को घर पर रखा गया और मां ने बेटी के अंतिम दर्शन किए। इसके बाद शवयात्रा श्मशान पहुंची। प्रशासन की ओर से पहले से ही अंतिम संस्कार की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थीं। मात्र 22 मिनट में गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छोटे भाई ने बहन को मुखाग्नि दी।



निक्की यादव के परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पूरे गांव में वारदात को लेकर गुस्सा था। परिवार के लोगों का मीडिया के प्रति भी आक्रोश था। परिवार के लोगों में कहा कि लिव इन रिलेशन का मामला बनाकर दिखाया जा रहा है। फ्रेंडशिप का मामला हो सकता है। बेटी की हत्या बहला-फुसला कर की गई है।



publive-image



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






निक्की के पिता बोले- साहिल को फांसी की सजा मिले



गुड़गांव में मोटर गैरेज चलाने वाले निक्की के पिता सुनील यादव ने कहा कि हमारी बेटी चली गई। वह अब नहीं है। अब हम केवल न्याय चाहते हैं। इस क्रूर अपराध के लिए साहिल को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार कर रहे निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने कहा कि वे साहिल गहलोत के साथ उसके संबंधों के बारे में नहीं जानते थे और ना ही उसने कभी अपने परिवार के किसी सदस्य को उस व्यक्ति के बारे में बताया था।



कार में निक्की की हत्या कर दी थी



निक्की की हत्या उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने कार में कर दी थी। साहिल खुद उसे घुमाने ले गया था। पुलिस के मुताबिक, निक्की उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके चलते साहिल ने उसकी हत्या कर दी। बाद में वह शव को लेकर 40 किमी घूमता रहा, फिर अपने ढाबे के फ्रिज में डेड बॉडी छिपा दी थी।


दिल्ली मर्डर केस Delhi Nikki Yadav murder case Murder Like Shraddha Case Nikki Yadav Postmortem Report Delhi Murder News दिल्ली निक्की यादव मर्डर केस श्रद्धा मर्डर जैसा हत्याकांड निक्की यादव पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट