दिल्ली पुलिस ने नामचीन सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, ठगों को भी बनाया ठगी का शिकार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस ने नामचीन सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, ठगों को भी बनाया ठगी का शिकार

New Delhi. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो न केवल सेलिब्रिटीज के नाम की फर्जी आईडी के जरिए लोगों को चूना लगाता था, बल्कि लोगों को ठगने वाले चायनीज लोन एप वालों को भी इस गिरोह ने लंबी रकम का चूना लगाया था। फिलहाल पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अब इनसे गिरोह के अन्य कनेक्शन्स के बारे में पूछताछ कर रही है। 



बॉलीवुड के नामचीन सितारों का किया इस्तेमाल



बता दें इस गिरोह ने अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर,काजोल,ऋतिक रोशन और आमिर खान के नाम पर ठगी की। वहीं इनकी लिस्ट इतनी लंबी है कि यदि सभी के नाम दिए जाएं तो करीब-करीब आधा बॉलीवुड इसमें शामिल है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भगोड़े विजय माल्या की संपत्ति जब्त करने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत



  • टेलिग्राम के जरिए बनाया गैंग



    खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य ठगी करने से पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे, पुलिस के मुताबिक इन सभी ठगों की मुलाकात टेलीग्राम ग्रुप पर हुई। इसके बाद इन ठगों ने अपना एक अलग ग्रुप बनाया और ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।  पुलिस ने जब इस गैंग का पर्दाफाश किया और अभिषेक बच्चन का फर्जी पैन कार्ड देखा तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बताया कि अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में सिर्फ उनकी फोटो के अलावा इसमें पूरी जानकारी यानी पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ सब कुछ सही था।



    कंपनी ने कराई थी फर्जी क्रेडिट कार्ड की शिकायत



    ईस्टर्न रेंज की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा ने बताया कि उन्हें एक वन कार्ड नाम की एक क्रेडिट कार्ड कंपनी ने शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी के फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर उन कार्ड से पैसे निकाले जा रहे हैं। इस आधार पर शहादरा जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पड़ताल में सामने आया कि फर्जी फोन नंबर का इस्तेमाल कर इस ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए 5 शातिर ठगों को अरेस्ट किया। 



    ठगी के उस्तादों को ही ठग लिया



    पुलिस ने बताया कि ये गैंग इतना शातिर है कि इस गिरोह ने चाइनीज लोन ऐप के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के साथ भी ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला, लेकिन उन लोन ऐप के जरिए इनको ज्यादा पैसे नहीं मिल रहे थे। लिहाजा उन्होंने क्रेडिट कार्ड कंपनियों को ठगना शुरू किया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से अभी तक 90 लाख रुपए की ठगी की जानकारी हासिल हुई है। अभी पूछताछ जारी है, जिसके चलते ठगी की रकम और बढ़ने की गुंजाइश है। 


    Fraud in the name of celebrities cheating by making fake documents Chinese app was also cheated सेलिब्रिटीज के नाम पर ठगी फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकर ठगी चाइनीज एप को भी लगाया चूना