NEW DELHI. दिल्ली के शाहबाद इलाके में 28 मई (रविवार) को एक लड़के साहिल खान (20) ने साक्षी (16) को चाकू से गोदकर मार डाला। साहिल ने साक्षी को पत्थर से भी कुचल दिया था। ये सब सड़क किनारे हो रहा था, लोग देख रहे थे, पर किसी ने कुछ किया नहीं। अब जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साक्षी के शरीर पर 16 घाव मिले हैं, जिसमें 6 जख्म गर्दन और 10 पेट पर हैं। उसकी खोपड़ी भी टूटी पाई गई है। कोर्ट ने साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
साक्षी ने इसी साल 10वीं की परीक्षा पास की थी। वारदात उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई थी। साक्षी का परिवार इसी इलाके की जेजे कॉलोनी में रहता है। पिछले कुछ महीने से वह कॉलोनी में ही अपनी सहेली के साथ रह रही थी। 28 मई की रात वह अपनी सहेली के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी। उसी दौरान गली में साहिल ने उसे रोका और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। साहिल के जाने के बाद गंभीर रूप से घायल साक्षी को लोगों ने पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, साहिल की सोशल मीडिया पोस्ट से उसके सनकी व्यवहार का पता चलता है।
मामले पर ये बोले धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री
साक्षी मर्डर मामले पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 'मुझे अभी इस मामले की खबर मिली है। लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं। वो कहते हैं कि हम विवाद खड़ा करते हैं, लेकिन अपनी बहन का जब हम ये हाल होते देखते हैं तो शायद ही इस दुनिया का कोई भाई होगा जिसका खून नहीं खौलेगा।'
पुलिस बोली- रिश्ते में थे साक्षी व साहिल, घरवालों ने मना किया
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी दोनों रिलेशनशिप में थे। 27 मई (शनिवार) को किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हुआ और इसी को लेकर अगले दिन यानी 28 मई (रविवार) को आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि, साक्षी के परिवारवाले ने दोनों के रिश्ते की बात से इनकार कर रहे हैं।
वहीं, साहिल दिल्ली के प्रहलादपुर की जैन कॉलोनी में अपने पिता सरफराज, मां और तीन बहनों के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके मकान मालिक ने बताया कि साहिल का पिता मजदूरी करता है, जबकि साहिल फ्रिज और एसी को सुधारने का काम करता था। मकान मालिक ने ये भी बताया कि साहिल को कभी भी इलाके में किसी से लड़ते हुए नहीं देखा।
एक ये वजह भी सामने आ रही
साक्षी को लेकर सूत्रों का कहना है कि उसका एक साल पहले प्रवीण नाम के लड़के से ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद वह साहिल के टच में आ गई। फिर साक्षी की दोबारा प्रवीण से बातचीत शुरू हो गई और उसने साहिल से दूरियां बना लीं। यही बात साहिल को नागवार गुजर रही थी।
पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूला
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी साहिल से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। साहिल ने पुलिस को बताया कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे और मुझे कोई पछतावा नहीं है। लड़की कई दिनों से इग्नोर कर रही थी, जिसकी वजह से वह वारदात के वक्त बेहद गुस्से में था।
हमले के ठीक पहले का भी फुटेज सामने आया
हत्याकांड से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें दिख रहा है कि साहिल घात लगाकर खड़ा है। कुछ देर वो अपने एक दोस्त से बात करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसका दोस्त वहां से चला जाता है। इसके बाद जैसे ही लड़की आती है, वो ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर देता है।
साहिल के इंस्टा पोस्ट उसके बर्ताव को बताते हैं
साहिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी सामने आई है, जिसमें उसका शराब प्रेम भी बखूबी देखा जा सकता है। वो रील बनाने का भी शौकीन है, जिसमें हुक्का पीते हुए उसकी कई रील्स हैं। एक रील में वो कह रहा है- दुनिया शांति से जीने नहीं देती भाई, आतंक मचाना जरूरी है। कलाई में कलावा के साथ ही कुछ तस्वीरों में उसे रुद्राक्ष की माला पहने भी देखा जा सकता है।
इसके साथ ही कई ऐसे वीडियो हैं, जिसमें वो शराब और सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी में साहिल के दोस्त हथकड़ी में दिख रहे हैं। एक वीडियो में उसके कथित दोस्त को एक पुलिसकर्मी द्वारा हिरासत में लिए जाने को भी दिखाया गया है।
डायरेक्टर अशोक पंडित और कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
उधर, आरोपी की गिरफ्तारी पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सवाल उठाए हैं। अशोक ने पुलिस की गिरफ्त में बैठे आरोपी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ऐसे अपराधी को बिना हथकड़ी और पुलिसकर्मी के पास हथियार ना होते हुए कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है? अन्य पुलिस अधिकारी कहां हैं? क्या उसे हथकड़ी लगाकर पुलिस वाहन में नहीं बैठाया जाना चाहिए था? उसके (आरोपी) और कसाब के बीच कलावा कॉमन है।
How can such a criminal be arrested without handcuffs and the police officer without any ammunition .
Where are the other police officers ?
Shouldn’t he be handcuffed and kept in a police vehicle .
It’s sheer callousness .
Kalawa is common between him and Kasab . https://t.co/RPudeKCXKD pic.twitter.com/ngbAp7fkb1
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 29, 2023
अगर नाम झूठा बताता है तो प्यार नहीं जिहाद है
अगर पहचान झूठी बताता है तो प्यार नहीं जिहाद है
अगर नक़ली कलावा बांधकर आता है तो प्यार नहीं जिहाद है
अगर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालता है तो प्यार नहीं जिहाद है
एक बिटिया को लव जिहाद के ज़हर से बचाना मतलब एक हज़ार कन्याओं के… pic.twitter.com/a3OG8sRd6d
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 30, 2023