बुरहानपुर में निर्भया वाहन के शराबी पुलिस ड्राइवर ने दो कारों को ठोका, तीसरे कार वाले ने रोका तो वाहन में मिले बोतल-गिलास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बुरहानपुर में निर्भया वाहन के शराबी पुलिस ड्राइवर ने दो कारों को ठोका, तीसरे कार वाले ने रोका तो वाहन में मिले बोतल-गिलास

BURHANPUR. बुरहानपुर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे बहादरपुर रोड पर निर्भया वाहन के शराबी पुलिस ड्राइवर की करतूत ने पूरे डिपार्टमेंट को शर्मसार कर दिया। शराब के नशे में पुलिस ड्राइवर ने इंदिरा कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास जमकर हंगामा किया।



बहादरपुर रोड पर दो कार में टक्कर मारी



दरअसल निर्भया वाहन का पुलिस ड्राइवर राकेश खरे सिंधी बस्ती की ओर आ रहा था। इस बीच बहादरपुर रोड पर वह दो कार सवारों को टक्कर मारकर भाग रहा था। इंदिरा कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास से एक कार आ रही थी। जिसे सामने से राकेश खरे ने जोरदार टक्कर मार दी। जब इस तीसरे कार सवार महिला ने उसका विरोध किया तो पुलिस ड्राइवर ने हंगामा खड़ा कर दिया। 



यह खबर भी पढ़ें






शराबी जवान के नेम प्लेट पर राकेश खरे लिखा था



नशे में धुत पुलिस ड्राइवर निर्भया वाहन से उतरा तो उससे खड़े तक रहा नहीं जा रहा था। उसने पहले कार सवार महिला से बदसलूकी की। कॉल कर महिला ने अपने पति को मौके पर बुला लिया। जवान के नेम प्लेट पर राकेश खरे लिखा था। पति-पत्नी उसकी स्थिति समझ चुके थे। इंदिरा कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास लोगों की भीड़ जुट गई। हिम्मत जुटाकर कार सवार महिला के पति आकाश चौधरी ने निर्भया वाहन की अगली सीट पर झांककर देखा तो ड्राइविंग सीट की बाजू वाली सीट पर देशी शराब बोतल मिली। गमछे में एक गिलास भी मिला। यह देख नशे में पुलिस ड्राइवर ने कार सवार महिला और उसके पति से बदसलूकी की। 



पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने जांच के निर्देश दिए हैं



इंदिरा कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास लोगों की भीड़ में से कुछ ने लालबाग थाना पुलिस को सूचना की। शिकायत पर शराबी ड्राइवर को जिला अस्पताल लाए। जहां उसकी एमएलसी की गई। पुलिस ड्राइवर नशे का आदी है। हर रोज पुलिस ड्राइवर दिन में शराब पीकर वाहन चलाता है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।


दो कारों को ठोका निर्भया वाहन का शराबी ड्राइवर बुरहानपुर में शराबी पुलिस bottle-glasses found in the vehicle hit two cars MP News Drunken police in Burhanpur drunken driver of Nirbhaya vehicle एमपी न्यूज वाहन में मिले बोतल-गिलास