पत्नी ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, पति ने कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
पत्नी ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, पति ने कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला

Khandwa. मध्यप्रदेश के खंडवा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां देर रात शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत की नींद सुला दिया। मामले की जानकारी के बाद से इलाके के लोगों के होश उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





शराब के लिए पति मांग रहा था पैसे



खंडवा के रोशनी चौकी के आदिवासी क्षेत्र ग्राम टिगरिया से ये दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के आदी एक पति ने देर रात अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर गुस्से में आए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही फोरन रोशनी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू की।





विवाद के बाद हत्या



पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुंजीलाल ने अपनी पत्नी फूलवती की हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आए पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उस को मौत के घाट उतार दिया। रोशनी चौकी पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम के लिए रोशनी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसका पीएम हो रहा है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी खंडवा न्यूज Khandwa News खंडवा क्राइम न्यूज husband killed wife khandwa पति ने पत्नी को मारा khandwa crime news मध्यप्रदेश Mp news in hindi mp crime rate