बिहार के गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट, SI के उड़े दोनों हाथ, छह जिंदा विस्फोटक बरामद, कई घायल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बिहार के गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट, SI के उड़े दोनों हाथ, छह जिंदा विस्फोटक बरामद, कई घायल

GAYA. बिहार के गया शहर में कोतवाली इलाके के किरानी घाट में बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी तीन के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। बताया गया कि उन्होंने बम निरोधक दस्ता बॉडी प्रोटेक्टर और प्रोटेक्टिव गियर नहीं पहना था, बीएसएपी तीन के बम निरोधक दस्ता के ASI के दोनों हाथ उड़ गए हैं। घायलों को पटना रैफर किया गया है। किरानी घाट फल्गु नदी में अपराधियों द्वारा बम छिपा कर रखा गया था जिसे बीएमपी तीन के जवानों ने बरामद किया।



ब्लास्ट में जवान का उड़ा हाथ



बम को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट में शिव कुमार पासवान और अर्जुन कुमार घायल हो गए। इस ब्लास्ट में बीएमपी तीन के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसमें बीएमपी तीन के एक जवान का एक हाथ उड़ गया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुख्यात गिरफ्तार अपराधी गजनी से पूछताछ के दौरान किरानी घाट के फल्गु नदी के पास बम छिपाकर रखने की सूचना मिली थी, इसके बाद जवानों ने बम को बरामद किया था। बम को फल्गु नदी में ही डिफ्यूज किया जा रहा था तभी बम ब्लास्ट की घटना हो गई।



ये भी पढ़ें...



प्रयागराज में मारा गया उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी अरबाज, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत



घायल जवानों को पटना रैफर किया 



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम बरामद हुआ था, जिसे डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ। घायल जवान शिव कुमार पासवान और अर्जुन कुमार को बेहतर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रैफर कर दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में 21 दिसंबर 22 को ही अपराधी गजनी के पास से छह जिंदा बम बरामद किए थे। 


बॉडी प्रोटेक्टर और प्रोटेक्टिव गियर बम निरोधक दस्ता एसआई के दोनों हाथ उड़े बिहार के गया में धमाका body protector and protective gear bomb disposal squad both hands of SI blown off Explosion in Bihar Gaya