indore.सायबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो नाईजीरिया में बैठकर इंदौर की एक महिला को इंस्टाग्राम पर परेशान कर रहा था। उसकी दो साल से तलाश थी।
आरोपी का नाम आनंद पुत्र विजय बरोले निवासी बेकरी गली, पाटनीपुरा इंदौर है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर कंपनी में सेल्समैन है। वो इंस्टाग्राम पर युवती का दोस्त है लेकिन युवती उससे बात नहीं करती थी। इससे नाराज होकर बदला लेने के लिए उसने करीब दो साल पहले फर्जी आईडी बनाई और नाइजीरिया चला गया। वहां से वो युवती को मैसेज व फोटो पोस्ट कर परेशान कर रहा था। पुलिस ने जांच की तो आईपी एड्रेस नाइजीरिया का निकला । उसके भारत आने का इंतजार हो रहा था। जैसे ही वो भारत आया उसे गिरफ्तार कर लिया।