MP: बेशकीमती जमीनों का 'माफिया' धराया, 18 बड़े अफसरों की सील समेत 450 फर्जी बही जब्त

author-image
एडिट
New Update
MP: बेशकीमती जमीनों का 'माफिया' धराया, 18 बड़े अफसरों की सील समेत 450 फर्जी बही जब्त

भोपाल. अयोध्या नगर पुलिस ने 16 सितंबर को एक फर्जी बही बनाने वाले जालसाज का भंडाफोड़ किया है। आरोपी घर पर ही जमीनों की फर्जी बही तैयार करता था। अपने इस फर्जीवाड़े को चलाने के लिए आरोपी ने आला अधिकारियों की फर्जी सील बना रखी थी। आरोपी के पास से IG, SDM, तहसीलदार समेत 18 अन्य लोगों की फर्जी सील बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने 450 फर्जी बही भी जब्त की हैं। आरोपी फर्जी बही बनाने के वह 10 हजार रुपए लेता था।

24 लाख रुपए की ठगी के बाद कार्रवाई

अयोध्या नगर थाना पुलिस (Ayodhya Nagar Police Station) ने फर्जी बही बनाने वाले हसीब को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पवन सेन ने बताया कि एक प्रॉपर्टी चंद्रकांत तिवारी ने गुनगा थानांतर्गत ग्राम मनीखेड़ी स्थित 24 लाख कीमत की 6 एकड़ जमीन का सौदा किया था। जमीन का मालिकाना हक हेम सिंह, अजब सिंह और उनकी मां लीलाबाई के पास था। इसके बाद तिवारी ने 24 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। रजिस्ट्री की बारी आई तो हेम सिंह लापता हो गया। जिसके बाद चंद्रभान ने जाहिर सूचना प्रकाशित करवाकर जमीन की रजिस्ट्री (Registry) करवा ली।

कब्जा लेने गए तो हुआ खुलासा

चंद्रकांत तिवारी तिवारी जब इस जमीन का नामांतरण करने के लिए पहुंचे तो आरोपी ने इसकी रजिस्ट्री दो ओर लोगों की थी। इसके बाद चंद्रभान ने मामले की शिकायत अयोध्या नगर पुलिस से की। पुलिस की पूछताछ में हेम सिंह ने बताया कि उसने हसीब से फर्जी बही बनवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने हसीब को गिरफ्तार किया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हसीब अब तक 35 लोगों को फर्जी बही बनाकर दे चुका है।

Bhopal The Sootr Bhopal Police भूमाफिया Builder Registry भोपाल में फर्जी बही जमीनों का सौदा land mafiya fake land deal land deal जमीन की रजिस्ट्री ayodhya nagar police