New Update
/sootr/media/post_banners/df0c03764f12274cf6611f26fc01dff5bcc1ef616339f457a99f2458bf0fd2dc.jpeg)
BILASPUR. यहां के सीपत इलाके के सेलर गांव में 4 साल के शौर्य की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता मदन सुरजे को गिरफ्तार किया है। मदन को शंका थी कि मासूम शौर्य उसका बच्चा नहीं है। शौर्य कल शाम खेलने निकला था और उसके बाद से लापता था।
Advertisment
हत्यारे पिता ने लव मैरिज की थी
हत्यारोपी पिता मदन सुरजे ने लव मैरिज की थी। वह शराब का बुरी तरह आदी था। शराब की वजह से पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इस बात को मदन नहीं बता पा रहा है कि आखिर उसे यह शक कहां से हो गया कि शौर्य उसका बेटा नहीं है। 8 जुलाई को शाम जब शौर्य खेलने निकला तो मदन ही उसे ले गया और उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us