BILASPUR : पिता ने ही मासूम का गला घोंटकर मार डाला, शक था कि बेटा उसका नहीं है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BILASPUR : पिता ने ही मासूम का गला घोंटकर मार डाला, शक था कि बेटा उसका नहीं है, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BILASPUR. यहां के सीपत इलाके के सेलर गांव में 4 साल के शौर्य की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता मदन सुरजे को गिरफ्तार किया है। मदन को शंका थी कि मासूम शौर्य उसका बच्चा नहीं है। शौर्य कल शाम खेलने निकला था और उसके बाद से लापता था।



हत्यारे पिता ने लव मैरिज की थी



हत्यारोपी पिता मदन सुरजे ने लव मैरिज की थी। वह शराब का बुरी तरह आदी था। शराब की वजह से पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इस बात को मदन नहीं बता पा रहा है कि आखिर उसे यह शक कहां से हो गया कि शौर्य उसका बेटा नहीं है। 8 जुलाई को शाम जब शौर्य खेलने निकला तो मदन ही उसे ले गया और उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।


father strangled his son Bilaspur छत्तीसगढ़ CG News 4 साल के बच्चे की हत्या छत्तीसगढ़ की खबरें शक की वजह से मारा पिता ने गला दबाकर मारा बिलासपुर 4 year old child due to suspicion Cg