सलेक्शन न होने का डर: छात्र ने किया सुसाइड, MPPCS परीक्षा की कर रहा था तैयारी

author-image
एडिट
New Update

सलेक्शन न होने का डर: छात्र ने किया सुसाइड, MPPCS परीक्षा की कर रहा था तैयारी

इंदौर. MPPCS की तैयारी कर रहे इंदौर के छात्र ने चूहा मारने की दवा खाकर सुसाइड कर लिया। 25 जुलाई को छात्र ने MPPCS का एग्जाम दिया था। पेपर में अपने प्रदर्शन के अनुसार छात्र ने अपने नंबर जोड़े फिर पिछले साल के कटऑफ से मिलाया तो एक-दो नंबर कम आए। इस बात से छात्र बहुत निराश हुआ और चूहे मारने की दवा खाकर उसने आत्महत्या कर ली।

अस्पताल पहुंचते-पहुंचते निकली जान

भंवरकुआं TI संतोष दूधी ने बताया कि बड़वानी में रहने वाला विनोद (25 साल) नानक नगर में किराए का कमरा लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ MPPCS की तैयारी कर रहा था। 25 जुलाई को उसने MPPSC प्री की परीक्षा दी और कमरे पर आकर अपने नंबर काउंट करने लगा। पिछले साल के कटऑफ को देखते हुए उसने अनुमान लगाया कि उससे एक-दो नंबर कम आ रहे हैं। शनिवार, 7 अगस्त शाम को वह अपने कमरे से निकला और करीब आधे घंटे बाद दोबारा कमरे में आया। वह बाथरूम में जाकर उल्टियां करने लगा। जब दोस्तों ने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है। छात्र ने सोयाबीन का तेल पिया ताकि उल्टियां हों और जहर बाहर निकले। उसे थोड़ा आराम महसूस हुआ लेकिन थोड़ी ही देर में उसे फिर से उल्टियां होने लगी। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी जान निकल चुकी थी।

कुछ दिनों पहले हुआ था ब्रेकअप

विनोद के दोस्तों ने बताया कि उसका किसी लड़की से अफेयर था। तीन महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। दोस्तों ने समझाया तो उसने अपना दिमाग पढ़ाई में लगा दिया। वह दिन-रात MPPSC की तैयारी में लगा रहता। दोस्तों को यह भी फिक्र रहती कि विनोद गर्लफ्रेंड के चक्कर में कोई गलत कदम न उठा ले, इसलिए वे उसे वह अकेला नहीं छोड़ते थे।

छात्र ने किया सुसाइड MPPCS परीक्षा की कर रहा था तैयारी