आत्महत्या: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किया सुसाइड, 3 महीने से नहीं मिली थी सैलेरी

author-image
एडिट
New Update
आत्महत्या: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किया सुसाइड, 3 महीने से नहीं मिली थी सैलेरी

राजस्थान के सिरोही में एक पिता ने लंबे समय से वेतन न मिलने पर सुसाइड कर लिया। युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान था। उसने सुसाइड नोट में कंपनी के संचालक पर परेशान करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया है।

3 महीने से सैलरी नहीं मिलने का आरोप

पुलिस ने बताया कि कानाकोलर गांव के रहने वाले अनाराम देवासी जियाजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। सुसाइड नोट में अनाराम ने नौकरी के कारण मानसिक तनाव में आने का जिक्र किया है। उसने लिखा 'मैं मेरी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन फाइनेंस कंपनी के संचालक कई तरीके से मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। लगातार पैसों को लेकर दबाव बनाया जाता है। 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया है। तनाव को सहन नहीं कर पाया। इस कारण फांसी के फंदे पर लटक कर जीवन समाप्त कर रहा हूं।' 

परिवार ने किया प्रदर्शन

परिवारवालों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम से मना कर दिया है। साथ ही गांवों वालों के साथ अस्पताल और थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने परिवार वालों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Finance Company worker suicide no salary sirohi