KORBA. छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोर्ट के आदेश पर तेलंगाना कैडर के आईएएस अफसर संदीप कुमार झा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। IAS अफसर संदीप कुमार झा पर उनकी नवविवाहिता पत्नी ने आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसे कोरबा में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ धारा 498 और 377 के तहत मामला किया दर्ज किया गया है। 2014 बैच के IAS अफसर संदीप कुमार झा की शादी कोरबा की रहने वाली युवती से हुई है।
कोर्ट के आदेश पर संदीप कुमार पर FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार झा की शादी नवंबर 2021 में बिहार के दरभंगा में एक रिजॉर्ट से हुई थी। इसके बाद उनकी पत्नी अपने पति के साथ हैदराबाद स्थित आईएएस हेड क्वार्टर की आवासीय कॉलोनी में रहने पहुंच गईं। पत्नी का आरोप था उनके पति संदीप अजीब हरकतें करने लगे है। संदीप कुमार झा की पत्नी ने पहले घरेलू हिंसा की शिकायत थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने इस मामले में कोर्ट में परिवाद भी दायर किया था। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संदीप कुमार झा के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए थे।
- ये खबर भी पढ़े...
दहेज में मांगे थे 2 करोड़ रुपए कैश
अफसर की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि दहेज में उनके पिता से दो करोड़ रुपये कैश मांगे गए थे। इसे लेकर सगाई के दिन काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद उनके पिता ने किसी तरह 1 करोड़ 70 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने समेत अन्य सामान दहेज में दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि, महिला सहायता केंद्र में भी शिकायत की, लेकिन बार-बार तारीख देने के बाद भी उनके पति नहीं पहुंचे।