JABALPUR. जबलपुर में बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में रेत नाका पर रायल्टी को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई और गोली भी चली। बेलखेड़ा स्थित उदयपुर नाका में बुधवार रात रेत नाका के कर्मियों ने रायल्टी के विवाद में युवक की बुरी तरह मारपीट कर दी। इसके बाद टोल कर्मी युवक को लेकर बेलखेड़ा थाने पहुंचे। जहां युवक ने नाका कर्मियों पर फायरिंग करने और वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया। मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। यह रेत नाका रेत नाका नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा का है।
जबलपुर में कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के रेत नाके पर रॉयल्टी को लेकर विवाद में चली गोली। टोलकर्मियों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा और कार में की तोड़फोड़।
.
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं#MPNews #Jabalpur #INCMP #Royalty #Firing #Abuse #Fighting… pic.twitter.com/P17iJ3Wz9d
— TheSootr (@TheSootr) June 15, 2023
क्या है पूरा मामला
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि उदयपुर में रेत नाका है। जहां रेत परिवहन करने वाले वाहनों की रायल्टी पर्ची जारी की जाती है। बुधवार को वीरेन्द्र पटेल निवासी नीमखेड़ा बेलखेड़ा हाईवा लेकर वहां से गुजरा। रायल्टी के लिए वाहन रोका गया। रेत नाका कर्मी वाहन की चार घंटे की रायल्टी बनाने लगे। इस पर वीरेन्द्र ने आपत्ति की और 12 घंटे की रायल्टी बनाने की जिद की। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाके पर बैठे कर्मी भी बिफर गए। सभी ने वीरेन्द्र से बुरी तरह से मारपीट की और फिर उसे पकड़कर बेलखेड़ा थाने ले गए। जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित युवक के परिजनों ने लगाया आरोप
वीरेन्द्र के परिजनों का आरोप है कि वीरेन्द्र से मारपीट की जानकारी लगते ही वे रेत नाका पहुंचे। जहां नाका कर्मी पहले से मौजूद थे। सभी ने उनके वाहनों पर तोडफोड़ की। हाईवा समेत अन्य वाहनों के कांच फोड़े। इस दौरान गोली भी चलाई। एक गोली कार के कांच में जाकर लगी।
नाके पर असामाजिक तत्वों को बैठाया गया
मामले को लेकर रेत का काम करने वाले वीरेंद्र पटेल अपने समर्थकों के साथ गुरुवार( 15 जून) को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उनके साथ बीजेपी नेता नीरज सिंह भी थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेत नाका में असामाजिक तत्वों को बैठाया गया है। जिन्होंने वीरेंद्र के साथ मारपीट की। रात में वीरेंद्र को रेत कर्मियों ने फोन पर देख लेने की धमकी और उसे गांव से कार में उठाकर ले गए। चार गाड़ियों में करीब 30 से ज्यादा लोग आए थे। जिन्होंने मनखेड़ी में पहले खूब मारपीट की और उसके पास बेलखेड़ा थाने में वीरेंद्र को लेकर पहुंच गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
सुपरवाइजर बोला- हम पर लगे आरोप गलत
इधर रेत कंपनी के सुपरवाइजर अवधेश सिंह ने कहा कि मारपीट के आरोप गलत है। उल्टा वीरेंद्र और उसके समर्थकों ने नाके पर हमला किया और नुकसान पहुंचाया था। हम सिर्फ उसे लेकर थाने गए थे।
- ये भी पढ़े...
आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर पुलिस
युवक से मारपीट और फायरिंग के मामले में बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखलाल धुर्वे का कहना है कि रेत की रायल्टी को लेकर विवाद हुआ था। नाका कर्मी वीरेन्द्र पटेल को पकड़कर थाने लाए थे। मामले में फायरिंग और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है। हालांकि जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं है। आवेदन के आधार पर मामले की जांच हो रही है। जिस नाका पर विवाद हुआ वह विधायक संजय शर्मा का नाका है।