BHOPAL. गुजरात से होकर मुंबई की ओर जा रही जयपुर- मुंबई पैसेंजर ट्रेन में सोमवार की सुबह बड़ी घटना घट गई। आरपीएफ (RPF) के एक जवान की गोलियों से ट्रेन में सवार चार लोगों की मौत की सूचना है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना का वास्तविक कारण क्या है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के रास्ते मुंबई जा रही जयपुर मुंबई पैसेंजर ट्रेन सुबह पांच बजे महाराष्ट्र के पालघर से गुजर रही थी कि तभी यह पता चला कि ट्रेन में सवार आरपीएफ के एक जवान ने गोलियां चलाकर 4 लोगों को मार डाला है। आरपीएफ के जवान ने यह गोलीबारी क्यों की, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। ट्रेन को रोककर मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि एक RPF ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
जीआरपी के जवानों ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद जीआरपी मुंबई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल का पीछा किया और उसे धर दबोचा। उसके पास से गन भी बरामद की गई है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उधर हादसे में मारे गए 3 यात्रियों की शिनाख्तगी के प्रयास जारी हैं। इस घटना के बाद पूरी ट्रेन के यात्री काफी ज्यादा दहशतजदा हो गए हैं।
पश्चिमी रेलवे ने जारी किया बयान
इधर पूरी घटना पर पश्चिमी रेलवे की ओर से कहा गया है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में तैनात कॉन्स्टेबल चेतन ने फायरिंग कर दी। जिसमें आरपीएफ के एएसआई टीकाराम मीना समेत 3 पैसेंजर की गोली लगने से मौत हुई है। मामले की जांच जारी है।