Indore. भेरू घाट पर भीषण दुर्घटना में भाई-बहन और भांजे-भांजी की मौत

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. भेरू घाट पर भीषण दुर्घटना में भाई-बहन और भांजे-भांजी की मौत

Indore. शहर से करीब 25 किमी दूर सिमरोल  ( Simrol) थाना क्षेत्र के भेरूघाट पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में भाई-बहन और भांजा-भांजियों की दर्दनाक मौत हो गई। भाई जिंदा जल गया ।

घटना रविवार रात  को हुई। जानकारी के मुताबिक महू (Mhow) के मेंडल गांव का रहने वाला लोकेश मकवाना (22 साल) अपनी बहन पूजा (30 साल) और आठ माह के भांजे तथा आठ साल की भांजी कुमकुम को बाइक पर बैठाकर गांव की तरफ आ रहा था, इसी दौरान भेरू घाट पर सामने से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया, जबकि चारों मौके पर घायल पड़े रहे। भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों मासूमों ने देर रात हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। 



बाइक में आग लग गई



चश्मदीदों का कहना है कि टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया था, वहीं बाकी तीन तेज टक्कर से मरे । जानकारी के मुताबिक लोकेश (Lokesh) अपनी बहन और उसके परिवार को लेकर सिमरोल गया था, जहां से वे लौट रहे थे, इसी दौरान भेरूघाट पर हादसा हो गया। लोकेश खेती करता था। घर में भाई और पिता हैं। 


सिमरोल थाना brother भेरू घाट चार मौत sister पिकअप वैन बाइक भांजा-भांजी bheru ghat acciedent death simrol Indore