indore. इंदौर में ठगी और धोखाधड़ी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। शेयर बाजार और फर्जी एडवायजरी के केस तो बहुतायत आ गए अब मुंबई के एक टीवी सीरियल के निर्माता पर
विजय नगर पुलिस ने 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
मामला टीवी सीरियल एक-दूजे की परछाई के निर्माण का है। इस सीरियल के लिए मुंबई के निर्माता रामप्रसाद चौधरी ने दो साल पहले इंदौर के रोहित यादव से उक्त सीरियल के पचास एपिसोड
शूट करने का अनुबंध किया। रोहित की रसोमा चौराहे पर निर्माण कंपनी है। चौधरी मुंबई में शिवनंदी इंटरप्राइजेस नाम से कंपनी चलाता है। इसके लिए कलाकार से लेकर संसाधन तक सभी रोहित को जुटाना थे। उसने प्रति एपिसोड 2.25 लाख देना तय हुआ लेकिन सारे एपिसोड शूट हो जाने के बावजूद
रोहित को कोई भुगतान नहीं किया। उधर सीरियल को टीवी पर प्रसारित कर खुद पैसे कमा लिए।
कलाकारों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया
सीरियल के कलाकारों को चूंकि रोहित लेकर आया था इसलिए वे उसी से पैसों का तकादा कर रहे थे । वे रोहित पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे । परेशान रोहित ने आखिर रामप्रसाद पर केसदर्ज करवाया।
डीलर बनाने के नाम पर एक करोड़ ठगे
एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने स्कीन प्रोडक्ट की डीलरशिप देने के नाम पर एक करोड़ की ठगी की। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो लोगों को लुभावने ऑफर देकर पैसा लगाने के लिए कॉल करती थी। विजय नगर पुलिस के मुताबिक संगम सोसायटी , नवी मुंबई के अनिल चिंदारिया ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी कि इसी साल जनवरी में दिव्या नामक महिला का फोन आया था कंपनी को डीलर नियुक्त करना है। आर्डर भी हम ही लेंगे बस आपको माल डिलीवर करना होगा। उसकी बातों में आकर पैसा लगा दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम मोहित सोनी, सूरज, ब्रजेश ठाकुर और दिव्या हैं। इन्होंने कई लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी की है।