Indore. विदेश में डॉक्टरी पढ़ाने के नाम पर ढाई करोड़ ठगे, एक गिरफ्तार, एक फरार

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
Indore. विदेश में डॉक्टरी पढ़ाने के नाम पर ढाई करोड़ ठगे, एक गिरफ्तार, एक फरार

Indore. एमबीबीएस की पढ़ाई विदेश में  करवाने के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी करने वाले भोपाल निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इंदौर निवासी इसका साथी फरार है। पुलिस के मुताबिक दूसरा ठग विदेश भाग गया है।

पकड़े गए आरोपी का नाम सुभाष चंदू अग्रवाल निवासी सीनियर एमआईजी, गोकूलधाम सोसायटी, भोपाल है। दूसरा ठग वेंकटेश राव (निवासी इंदौर) फरार है। इन लोगों ने इंदौर के आर्बिट मॉल (एबी रोड) में गोल्ड एज्युकेशन  सर्विस नाम से संस्था खोली और छात्रों को बारबडोस (वेस्टइंडीज) की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करवाने की गारंटी दी । इसके लिए एक-एक उम्मीदवार से सारे खर्च मिलाकर करीब 30 लाख  रुपए लिए। इसमें एडमिशन के अलावा साल भर का खाने, रहने और बीमा आदि का खर्च बताया । कुल मिलाकर करीब ढाई करोड़ रुपए अलग-अलग छात्रों से ले लिए। यह मामला 2017-18 का था यहां से इन्होंने छात्रों  को बारबडोस भेजा। वहां सात-आठ महीने बाद कॉलेज बंद हो गया तो छात्र-छात्राओं के परिजनों ने सुभाष और वेंकटेश से संपर्क किया। दोनों ने फोन बंद कर लिए। पीड़ितों में नवीन राठौर, शुभम दीक्षित, कीर्ति खन्ना, दुर्गा कुशवाह, शोभना कुशवाह आदि शामिल थे। अभिभावकों ने बमुश्किल बच्चों को वहां से निकाला और अन्य देशों में भेजकर पढ़ाई पूरी करवाई। इधर, ठगों के गायब होने के बाद परिजनों ने विजय नगर पुलिस में शिकायत  की जहां दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। 


Indore भोपाल MBBS एमबीबीएस fraud West Indies बारबाडोस subhash agrwal venketesh orbit mall गोल्ड इंडिया एज्युकेशन गोकूलधाम