अंबिकापुर में करोड़पति बनने के लालच में रोजगार सहायक ने गंवाए 4 लाख रुपए, कौन बनेगा करोड़पति का मैसेज देखकर किया था ठगों से संपर्क

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में करोड़पति बनने के लालच में रोजगार सहायक ने गंवाए 4 लाख रुपए, कौन बनेगा करोड़पति का मैसेज देखकर किया था ठगों से संपर्क

AMBIKAPUR. लोगों को लगातार जागरुक करने और ठगों से सावधान करने के बाद भी लोग सबक नहीं सीख रहे हैं और इन ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को गंवा रहे हैं। ताजा मामला सरगुजा से है, जहां के दरिमा ​थाना क्षेत्र के एक गांव के रोजगार सहायक ने अपने मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति से संबंधित आए फोन और एसएमएस के जरिए ठगों के संपर्क में आ गया। फिर 4 लाख रुपए उनके खातों में जमा करा दिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।



ठगों ने दिया 25 लाख की लॉटरी का झांसा



रोजगार सहायक पंकज प्रधान ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया था, जिसमें बताया गया कि कौन बनेगा करोड़पति के तहत उनकी लॉटरी लगी है जिसमें उन्हें 25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही एक एसएमएस भी भेजा गया। रोजगार सहायक पंकज ठगों के झांसे में आ गया और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उधर से ठगों ने बताया कि उसके नंबर का चयन रैंडम तरीके से किया गया था। अब इसमें प्रोसेसिंग के लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे। इस तरह 25 लाख रुपए के लालच में आकर वो ठगों के बताए गए अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने लगा।



रोजगार सहायक से ऐंठे 4 लाख रुपए



हर बार उसे बताया जाता कि अब उसके खाते में रकम जमा हो जाएगी। इस तरह किश्तों में उसने अलग-अलग खातों में कुल 4 लाख रुपए जमा कर दिए। लेकिन उसके खाते में पैसे नहीं आए। तब उसने इन ठगों से फिर संपर्क किया तो उनका नंबर बंद बताया। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने दरिमा थाने में आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



ये खबर भी पढ़िए..



राजनांदगांव में वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहा ट्रक ड्राइवर एकता संगठन, बेनतीजा रही मालिकों के साथ बैठक



ठगों का पुराना तरीका, फिर भी सबक नहीं



ठगों द्वारा अपनाया जाने वाला ये सबसे पुराना तरीका है। अधिकांश लोग जान चुके हैं कि ऐसा फोन कॉल या एसएमएस सिर्फ ठगी के लिए किया जाता है। इसलिए लोग आसानी से उनके झांसे में नहीं आते। ऐसे में ठग भी नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। लेकिन इसके बाद भी ये तरीका ठग भी आजमाते ही रहते हैं और लोग हैं कि फिर झांसे में आ जाते हैं। इस मामले में भी वही हुआ है। पुलिस और बैंक के अफसरों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि लोगों को आखिर किस तरीके से जागरुक किया जाए कि इस तरह से वे ठगों के जाल में न फंसें।


CG News fraud with employment assistant in Ambikapur Fraud of 4 lakhs in the name of KBC Contacted after seeing the message of KBC अंबिकापुर में रोजगार सहायक के साथ ठगी केबीसी के नाम पर 4 लाख की ठगी केबीसी का मैसेज देखकर किया था ठगों से संपर्क