Indore. इंदौर में एक शराब कारोबारी कंपनी से उसके स्टॉफ ने 12 करोड़ की धोखाधड़ी कर डाली। पुलिस ने छह सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। मेसर्स महाकाल लिकर समूह द्वारा शराब का कारोबार किया जाता है। इस साल भी इस समूह ने प्रदेश में 400 करोड़ से ज्यादा के ठेके लिए हैं। समूह की तरफ से ऋषि रॉय ने 12 करोड़ के गबन और धोखे की एफआईआर करवाई है जिसमें बताया कि फरवरी 2022 में एक सेल्समेन के जरिए हमारे चाचा महेश रॉय ने गबन का मामला पकड़ा था। समूह की दुकान चलाने वाले छह सेल्समैन और पर्चा जांचने वालों ने एकमत होकर गबन किया है। इन लोगों ने ऑफिस के साफ्टेवयर में बिक्री और स्टॉक के गलत आंकड़े दर्शाकर धोखाधड़ी की। गबन की पूरी राशि 12 करोड़ से ज्यादा होती है। समूह में 22 भागीदार हैं।
इन पर हुई एफआईआर
-मुकेश पिता गयाप्रसाद जायसवाल (सुखलिया, इंदौर)
-मिक्की पिता प्रतापसिंह तोमर (ग्वालियर)
-ऋषि पिता श्याम दग्दी ( एअरपोर्ट रोड, इंदौर)
-विशाल पिता राधेश्याम जायसवाल (न्यू क्लर्क कॉलोनी, इंदौर)
-राहुल पिता रमेशचंद बाथम (इटावा)
-राजकुमार कैलाश नारायण शर्मा (कालिंदी गोल्ड, इंदौर)