GUNA: दबंगों ने महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाया, घटना का वीडियो भी बनाया

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
GUNA: दबंगों ने महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाया, घटना का वीडियो भी बनाया

Guna. जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के धनोरिया गांव में शनिवार दोपहर करीब दो बजे खेत पर काम कर रही सहरिया समाज की 45 साल की महिला रामप्यारी को तीन दबंगों ने डीजल डालकर जिंदा जला दिया। जब महिला के शरीर से आग की लपटें उठ रही थीं, तो दबंग वीडियो बना रहे थे। महिला का पति खेत पर पहुंचा, तो दबंग मौके से भाग गए। लेकिन इस घटना के बाद एक भी ग्रामीण मदद के लिए आगे नहीं आया। लगभग 80 फीसदी जल चुकी महिला को शाम 5.30 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भोपाल रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।





यह है पूरा मामला



बमोरी थाना अंतर्गत धनोरिया गांव में रविवार दोपहर 12 बजे रामप्यारी बाई पत्नी अर्जुन सहरिया अपने छह बीघा के खेत में सोयाबीन की फसल बुवाई को लेकर गई थी, तभी हनुमत, श्याम और प्रताप धाकड़ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उनका महिला के साथ वाद-विवाद भी हुआ। सहरिया आदिवासी महिला ने कहा कि यह जमीन तुम लोगों से तहसीलदार ने अतिक्रमण से मुक्त कराकर दो महीने पहले दी थी। इतना सुनते ही तीनों दबंगों ने महिला के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी।



वहीं आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भाग खड़े हुए। आग में झुलसी महिला के पति अर्जुन सहरिया का कहना है कि दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक झुलसी महिला मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन दबंगों के डर से कोई बचाने आगे नहीं आया। वहीं पुलिस से लेकर राजस्व के अधिकारी भी ढेड़ घंटे देरी से पहुंचे।





जमीन मुक्त कराकर सहरिया परिवार को दी थी



एसडीएम वीरेंद्र बघेल ने बताया कि 6 मई 2022 को दबंगों के कब्जे से 6 बीघा जमीन मुक्त कराकर अर्जुन पुत्र धनराज सहरिया को कब्जा दिलाया था। इस दौरान तहसीलदार ने 6 बीघा खेत में ट्रैक्टर भी चलाया था, तब भी दबंगों ने तहसीलदार के सामने हंगामा किया था। लेकिन पुलिस के पहरे में इनको जमीन उपलब्ध करा दी गई थी। इधर, अर्जुन सहरिया का कहना था कि उसकी गेहूं की फसल भी दबंगों ने काट ली थी, लेकिन पुलिस से लेकर राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।


Guna crime news गुना न्यूज Madhya Pradesh मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Guna News mahila ko jalaya गुना में महिला को जलाया महिला को जलाया guna goons attach on woman मध्यप्रदेश गुना क्राइम न्यूज Mp news in hindi
Advertisment