SINGRAULI. जिले के एक बाबू ने अपनी बिटिया के उम्र की छात्रा से छेड़छाड़ की। इस पर पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए राजी नहीं थी। पीड़िता छात्रा ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया तब कहीं जा कर पुलिस भी हरकत में आ। एक ओर पुलिस स्कूल- कॉलेज में गुड टच-बैड टच का पाठ पढ़ा रही है। दूसरी ओर इन्हीं शैक्षणिक संस्थाओं में छात्राओं के साथ बैड टच की हरकत नहीं रुक रहीं हैं। ताजा मामला सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना के मझौली पाठ के सरकारी विद्यालय का सामने आया है। यहां के लिपिक ने छात्रा को मार्कशीट देने के बदले हाथ पकड़ कर कमरे के अंदर चलने के लिए कहा। छात्रा ने मना कर दिया। इससे पहले कि लिपिक कोई दूसरी हरकत करता इतने एक अन्य छात्रा वहां पहुंच । स्कूल में हुई घटना के संबंध में छात्रा ने अपने परिजनों को बताई। परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। परेशान परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जिसके बाद थाना में एफआईआर दर्ज हो सकी।
लंघाडोल थाना पुलिस को पीड़िता ने बताया कि छात्रा ने अपनी कक्षा बारहवीं की मार्कशीट लेने गई थी। विद्यालय के लिपिक बंश बहोरन सिंह चौहान ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और फिर कमरे के अंदर जाने के लिए। इस पर पीड़िता ने मना कर दिया। वह कुछ और करता वहां एक अन्य छात्रा आ गई। इसी खिसियाहट में लिपिक ने पीड़ित छात्रा के ओरिजिनल मार्कशीट में दस्तखत कर दिए। इधर, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मिल कर विद्यालय और महाविद्यालय में जागरूकता के लिए बैड एयर गुड टच की सीख दी रहे हैं इसके बाद में बैड टच पर अंकुश नहीं लग सका है।