/sootr/media/post_banners/705e16eb5b4fd6a65bd3725e839720dae5cace9e98131b1ab0d1bb014ee4b8da.png)
होशंगाबाद. यहां के पिपरिया में जब एक पत्नी ने घर चलाने के लिए पत्नी ने घर खर्च मांगा तो पति ने बड़ी ही बेरहमी के साथ दीवार और जमीन पर सिर पटक-पटककर मार डाला। पत्नी की हत्या के बादसे पति ने दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया और शव पर चादर डालकर 2 घंटे तक बैठा रहा। जब उसका दोस्त आया तो वह भाग निकला लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार, 18 सितंबर रात की है।
क्या है पूरा मामला
आरोपी हीराचंद छिंदवाड़ा के कुंडारी गांव में रहता था। उसकी तीन बेटियां है, जो गांव में ही रहती है। वह अपने साथी मजदूरों के साथ किराये के घर में रहता है। वह पेशे से मजदूर है। पत्नी ने जब आरोपी पति से घर खर्च के लिए रुपए मांगे तो उसे गुस्सा आ गया और वह झगड़ा करने लगा। झगड़ा बढ़ता गया और वह पत्नी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। फिर उसने सिर दीवार और जमीन पर बार-बार पटका। गंभीर चोट लगने से कुछ देर बाद पत्नी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। आरोपी ने पत्नी के ऊपर चादर डाली और दरवाजा बंद कर दो घंटे तक घर में ही डरकर बैठा रहा। 9 बजे के पास जब साथी विक्रम उसके घर आया तो आरोपी हाथ में थैली लेकर घर से बाहर भाग रहा था। विक्रम ने जब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां लाश और खून देखकर उसकी चतीख निकल पड़ी। जिसे सुनकर पड़ोसी वहां आ गए। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
थाना निरीक्षक निकिता विलस्न ने बताया कि मामला दर्ज कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपेार्ट में महिला के सिर पर चोट लगने से मौत की बात सामने आई।